Instagram Par Dusri ID Account Kaise Banaye 2022-Step by Step – Instagram par do ID kaise Banaye-दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम को यूज़ करते है ,और आप दूसरी Instagram ID बनाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है कि इंस्टाग्राम पर दो आईडी कैसे बनाए या फिर आपको नहीं पता इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाये
यदि ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि इस पोस्ट को पढ़ लेने के बाद आप आसानी से इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बना पायगे लेकिन उससे पहले जानते है कि इंस्टाग्राम क्या है यानि इंस्टाग्राम की थोड़ी सी जानकारी लेते है क्योकि किसी भी ऐप को यूज़ करने से पहले उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना अच्छा होता है।
Instagram क्या है | What is Instagram in hindi
Instagram फोटो ,विडियो को शेयर करने वाला एक ऐप है जहा आप अपनी family ,Friends यहाँ तक की अपने पसंदीदा actor ,Cricketer ,Brand आदि से connect रह सकते है उन्हें फॉलो करके।
आप इंस्टाग्राम पर अपने फोटो ,विडियो शेयर सकते है और अपनों के साथ इंस्टाग्राम पर connect रह सकते है। इंस्टाग्राम पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपने फोटो ,विडियो को और भी अच्छा बना सकते है।
दोस्तों इंस्टाग्राम आज के समय में एक पैसे कमाने का भी बहुत अच्छा जरिया बन गया है और काफी लोग इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।
इसके लिए आपकी इंस्टाग्राम पर अच्छी following होनी चाहिए following बढ़ने के कुछ टिप्स होती है जिसका उसे करके आप कम समय में अच्छे follower बना सकते है। Instagram Par Follower Badhane ke Tips
इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाए | Instagram Par dusri Id kaise banaye
यदि आपकी Instagram app पर पहले से एक आईडी यानि Instagram पर आपका पहले से एक page यानि आईडी है और आप एक दूसरी आईडी और बनाना चाहते है
तो इसके लिए निचे बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़े लेकिन उससे पहले आपको यह बता देता हो कि आप एक istagram Id या instagram Account से 5 Multiple आईडी बना सकते है.
स्टेप 1 सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को Open करे। इंस्टाग्राम पर दो आईडी चलाने के लिए आपको इंस्टाग्राम एप को open करना है। अब यहाँ अगर आपकी instagram पर पहले से एक आईडी होगी तो वह एप open करते ही खुल जायगी।यदि आप पहली बार इंस्टाग्राम पर आईडी बना रहे है तो आप जब ऐप को open करेंगे तो आपको login करने का ऑप्शन देखेगा और यहाँ आपको create new account भी option मिलेगा।
लेकिन ज्यादातर हमारी इंस्टाग्राम पर एक आईडी बनी हुई होती है फेसबुक की आईडी के जरिये इसलिए दूसरी आईडी बनाने के लिए आपको यहाँ पर ऊपर के Left कोने पर आपने username लिखा हुआ दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
Username name पर click करते ही एक न्यू Page Open हो जायगा और यहाँ आपको Add Account पर click करना है।
स्टेप 2 Add Account पर click करने के बाद आपको Create New Account पर click करना है। उसके बाद आपके सामने एक new page open हो जायगा
स्टेप 3 अब यहाँ आपको अपना दूसरी आईडी बनाने के लिए अपना एक username बनाना है और उसके बाद Next पर click करना है।
Next पर क्लिक करने के बाद अब यहाँ आपसे इंस्टाग्राम यह पूछता है की आप पहले से लॉगिन इंस्टाग्राम आईडी से दूसरा इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते है तो आपको next पर Click करना है और अगर आप दूसरे जीमेल आईडी से बनाना चाहते है तो आपको next के नीचे sign up with email or phone number पर click करे।
अब Next पर क्लिक करे,next पर click करते ही instagram आपको welcome करेगा और आपको यहाँ complete sign up पर click करना है।
इसके बाद आपको Instagram पर Profile Photo Add करना है उसके लिए add a Photo पर click करे या अगर आप बाद में profile फोटो लगाना चाहते है तो आप skip पर क्लिक करे
Profile फोटो add करने के बाद Next पर क्लिक करे।Next पर क्लिक करने के बाद Instagram आपको Instagram ID दिखता है जिनको आप अगर फॉलो करना चाहे तो कर सकते है या फिर आप बाद में भी कर सकते है और आपको skip पर क्लिक कर देना है।
Skip पर click करते ही आप Instagram में login हो जायगे जिसका मतलब यह है कि आपकी instagram पर आईडी बन गई है
Instagram में एक आईडी से दूसरी आईडी में login कैसे करे
हमने इंस्टाग्राम पर दो आईडी कैसे बनाए यह सिख लिया लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर हमारी इंस्टाग्राम पर दो आईडी है और अगर हमे एक आईडी से दूसरी आईडी में login करना है तो कैसे करेंगे।
तो दोस्तों यह बहुत ही आसान है आपको जब भी एक इंस्टाग्राम आईडी से दूसरी इंस्टाग्राम आईडी में जाना हो तो आपको ऊपर के Left कोने पर अपने username पर क्लिक करना है।
Click करने के बाद आपको एक पेज show होगा यहाँ आपको अपने सभी इंस्टाग्राम आईडी नज़र आ जायगी। आपको यहाँ उस username या आईडी पर click करना है जिस को आप login करना चाहते है।
इसी तरह आप जब चाहे तब एक आईडी से दूसरी आईडी पर जा सकते है।
Instagram से जुड़े कुछ सवाल और जवाब |F&Q
Instagram पर किसी को फॉलो कैसे करे
इंस्टाग्राम पर किसी को फॉलो करना बहुत ही आसान है आप जिसको फॉलो करना चाहते है उसको सर्च करे और फॉलो पर क्लिक कर दे
Instagram किस देश की कंपनी है
Instagram अमेरिका देश की company है
Instagram का मालिक कौन है
Instagram का मालिक (Owner ) mark zuckerberg है।
पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद अब आप समझ गए होंगे कि (Instagram Par Dusri ID Account Kaise Banaye 2022) की 2022 में इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाई जाती है।
अगर आपको पोस्ट में कुछ समझ नहीं आया हो तो आप Please हमे कमेंट में जरूर बताये और पोस्ट अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर अपने friends के साथ साझा जरूर करे.
आज की पोस्ट instagram par dusri id kaise banaye आपको कैसे लगी इसके बारे में भी हमे कमेंट करके जरूर बताये। और है में अपने ब्लॉग पर इसे तरहे के इंफोर्मशन लाता रहता हो इसलिए में ब्लॉग अपने मोबाइल के या कंप्यूटर या लैपटॉप में bookmark जरूर कर