वेबसाइट ,ऐप ,के जरिये किसी भी गाड़ी का उस गाड़ी के नंबर से पता करे मालिक का नाम ,हा दोस्तों आपने सही पढ़ा आपको अगर किसी गाड़ी की जानकारी जैसे की गाड़ी किसके नाम आप यह अपने मोबाइल से ऑनलाइन जान सकते है आज की पोस्ट में हम यही जानेगे की गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे.
गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करे Online
आइये जानते है की कैसे पता करे की Gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare दोस्तों यह तो हम सभी जानते है की बाइक ,कार ,बस ,अति आदि ने हमारे सफर को बहुत ही आसान बना दिया है ,एक समय था जब एक स्थान से किसी दूसरे स्थान जाने के लिए बैलगाड़ी ,पैदल ,से सफर किया जाता था लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ा वैसे वैसे सफर के भी नय नय वाहन आ गए जिनसे हमारा सफर आसान हो गया है।
यही नहीं जब से इंटनेट और स्मार्ट फ़ोन का सयम आया है अब धीरे धीरे सभी चीज़े ऑनलाइन आती जा रही है और यही कारण है आप आज के आधुनिक समय में अपने मोबाइल से ही किसी भी गाड़ी का उसके नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम जान सके है, गाड़ी के नंबर से मालिक नाम आप दो तरीके से पता कर सकते है आइये जानते है कोनसे है वह तरीके।लेकिन उससे पहले में आपको यह बताना चाहुगा की क्या ज़रूरत है किसी गाड़ी के मालिक का नाम जानने की।
गाड़ी के मालिक का नाम क्यों पता करे।
किसी गाड़ी के मालिक का नाम जानने की जरूरत मुख्य रूप से दो जगह बहुत ज़रूरी होती है। एक तो तब जब आप काफी सफर पर जा रहे है और सफर के दौरान आपके देखा की रस्ते में किसी की गाड़ी का एक्सेंदेंट हुआ है तो आप ऐसे में उसको किसी हॉस्पिटल में ले जाने के बाद उसके गाड़ी नंबर से जान सकते है की यह गाड़ी किसकी है और कहा की है।
दूसरा तब जा आप कोई पुरानी गाड़ी खरीद रहे हो और आपको जानना हो की गाड़ी के पेपर सही है यह नहीं तो तब भी गाड़ी के मालिक का सही नाम जानने के लिए गाड़ी नंबर से नाम जानने की जरूरत पड़ती है।अब जानते है वह दो तरीके जिनसे आप केवल गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है।
2 तरीको से गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम online
यदि आपको किसी गाड़ी की पूरी और सही जानकारी जैसे गाड़ी के मालिक का नाम ,गाड़ी का मॉडल ,किस डेट में गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन हुआ यह सब जानकारी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से दो तरीको से जान सके है।
1 ओफ़फिशिअल वेबसाइट के जरिये
2 मोबाइल ऐप के जरिये।
आइये इन दोनों को एक एक करके समझते है.
वेबसाइट के जरिये गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र यानि गूगल पर जाना है और वह सर्च बार में ऑफिसियल वेबसाइट का नाम Privahan.gov.in लिखकर सर्च करना।
- इसके बाद आपको यह RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा
- अब यहाँ आपको उस गाड़ी नंबर डालना है जिसके मालिक का नाम जानना चाहते है या जिस गाड़ी की जानकारी आप लेना चाहते है
- गाड़ी नंबर लिखने के बाद निचे कैप्चर लिखा होगा आपको उससे देखकर लिखना है
- अब आपको निचे vahan search पर क्लिक करना है क्लिक करते है आपके सामने गाड़ी के सभी जानकारी आ जयगी।
ऐप के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने।
- इसमें आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोरे (Play store ) से एक ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करनी होगी जिसका का नाम है mParivahan .
- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद open करे
- ऐप में आपको RC Deshboard का एक ऑप्शन मिलेगा आपको वह क्लिक करना है
- उसके बाद आपको यह गाड़ी का नंबर डालना है और सर्च करना है और आपके सामने गाड़ी सभी जानकारी आ जायगी।