गूगल पे क्या है -गूगल पे पर अकाउंट कैसे जोड़े

Google Pay kya hai आज की पोस्ट में हम आपको गूगल पे की जानकारी देंगे जैसे कि Google Pay kya hota hai,Google Pay Par Account kaise jode,Google Pay App per account kaise create kare इन सभी सवालो की जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है इसलिए यदि आप भी गूगल पे को यूज़ करना चाहते है लेकिन नहीं पता है की गूगल पे कैसे चालू करे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े के बाद आप आसानी से गूगल पे को यूज़ कर पायगे। तो अब जानते है कैसे 

Google Pay kya hota hai | गूगल पे क्या होता है

google pay kya hai

गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट (digital wallet) प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन भुगतान (online Payments ) सिस्टम है। जिसको mobile ,lablet में यूज़ किया जा सकता है और गूगल पे के जरिये आप अपने daily life में होने वाले online payments कर सकते है। 

गूगल पे ऐप को गूगल ने develop किया है यह गूगल की एक सेवा है अपने यूजर के लिए जिसको हम एक ऐप के रूप में अपने मोबाइल और टेबलेट में इस्तेमाल करते है. Google Pay App से आप online Payments ,Online Recharge ,Light Bills ,और money Transfer कर सकते है और अच्छा कैशबैक भी कमा सकते है। 

Google Pay क्या है आसान शब्दों में what is google pay तो गूगल पे एक गूगल द्वारा बनायी गई एक online payments यानि UPI Payments App है जिसमे आप अपने Bank Account को link करके या फिर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसके वॉलेट में पैसे add करके Free में इसकी सेवाए जैसे पैसे ट्रांसफर करना ,मोबाइल रिचार्ज करना,बिजली का बिल जमा करना ,यानि हर तरह का Utility बिल का भुगतान सिर्फ एक ऐप google Pay से कर सकते है। वह भी कभी भी और कही से भी चाहे आप अपने काम पर हो या फिर चाहे अपने घर पर हो अब गूगल पे है तो आपको किसी भी भुगतान के लिए लम्बी लम्बी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है तो चलिए अब जानते है की गूगल पे को डाउनलोड कैसे करे। 

Google Pay  app  डाउनलोड कैसे करे।

गूगल पे ऐप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में playstore में सर्च करना है google pay आपको वह पर गूगल पे ऐप देख जायगी आपको बस उसपर क्लिक करना और उसके बाद install पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपकी ऐप डाउनलोड होना शरू हो जायगी बस यही गूगल पे को डाउनलोड करने का प्रोसेस है अब जानते है की इसके डाउनलोड करने के बाद इसपर अकाउंट कैसे बनाये।

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये | how to make google pay app account

Google pay app को डाउनलोड करने के बाद उसे open करे उसके बाद नीच बताए गए step को follow करे। 

Step1.  जब हम गूगल पे पर पहली बार open करते है तो गूगल पे हमारा वेलकम लिखकर स्वागत किया जाता है और यानि अकाउंट create करने के लिए आपको मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे यहाँ वही नंबर डाले जो आपके बैंक खाते से लिंक हो वैसे वह नंबर बाद में डालने का ऑप्शन मिलता है लेकिन आप शरू में ही डाले इससे आपका टाइम बचेगा नंबर डालने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे 

Step 2. Next पर क्लिक करते ही आपके सामने वह जीमेल आईडी दिखेगी जिससे आप पहले से जीमेल में लॉगिन हुई होगी आप बदल भी सकते है उसके लिए यही आपको arrow down का चिन्ह दिखेगा उसपर क्लिक करके दूसरी जीमेल आईडी दाल सकते है। उसके बाद निचे accept and continue पर क्लिक कर दे।

Step3. जैसे ही आप accept and continue पर क्लिक करते है उसके बाद गूगल पे आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करता है और उसके बा गूगल पे ऐप को secure करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते है जिसमें एक तो screen lock का होता है और dusra pin का होता है आपको जो पसंद हो आप उस पर क्लिक करने के बाद निचे continue पर क्लिक कर के 

दोनों में किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके जब आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको screen lock वाले विकल्प में pattan बनने को कहा जाता है और अगर पिन वाला विकल्प में पिन बनाने को कहा जाता है 

जब आप पिन या pattan बना लेंगे उसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट बन जायगा।अब जानते है की गूगल पे ऐप पर अकाउंट कैसे जोड़े क्योकि अगर अब तक हमने जाना की google pe kya hai ,और google pay account kaise banaye. अब बैंक अकाउंट को गूगल पे कैसे add करे यह जानते है। 

गूगल पे पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

Google pay app pr bank account add kaise kare -गूगल पे पर अकाउंट जोड़ने के  लिए आपको गूगल पे ऐप को Open करने के बाद नीच एक option मिलेगा जहा लिखा होगा view account balance इसपर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको Add Bank Account पर क्लिक करना है। 

जब आप Add Bank Account पर क्लिक कर लेंगे आपके सामने Bank के नाम show हो जायगे आपको यहाँ से अपना bank select कर लेना है Bank select करने के लिए बस बैंक के नाम पर क्लिक कर दे। 

Bank select करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर आ जायगा यह वही नंबर है जो सबसे शरू में डाला होता है अगर आप यही नंबर जो यहाँ दिखाई देता है वह बैंक से लिंक है तो आप निचे continue पर क्लिक कर दे और अगर दूसरा नंबर बैंक से लिंक है तो आप chance पर क्लिक करके वह नंबर डालने के बाद continue पर क्लिक करे। 

इसके बाद गूगल पे ऐप आपके नंबर को वेरीफाई करता है और मोबाइल नंबर को वेरीफाई के लिए आपके नंबर पर कम से कम 1 का बैलेंस होना जरूरी है क्योकि गूगल पे आपको एक वेरीफाई मैसेज सेंड करता है नंबर वेरीफाई  होने के बाद जैसे ही आप start पर क्लिक करेंगे उसके आपको अपने डेबिट कार्ड (Debit Card ) की detail भरनी होती है यहाँ आपसे कार्ड के आखिरी के 6 नंबर (

Digit ) डालने होते है और उसके साथ कार्ड की expire month और year डालना होता है इसके बाद आपको right arrow पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आपको एक पिन बनाना है यह पिन जब आप किसी तरह का पेमेंट करेंगे तब डालना पड़ेकरेगा इसलिए pin को डालने के बाद याद जरूर रखे यह पिन UPI Pin कहलाता है। Pin बनाने के बाद आपको बैंक का बैलेंस show हो जायगा जिसका मतलब है की google pe ऐप पर अकाउंट जुड़ गया है।अब जानते है की अगर आपको को किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो तो कैसे करेंगे।

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे।how to  money transfer with google pay

Google pay app se paise transfer kaise kare- यदि आपको किसी को पैसे ट्रांसफर करने है तो आप गूगल पे ऐप से बहुत आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है आइये जानते है कैसे –

पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको गूगल पे ऐप को open करना है और यहाँ आपको New Payment पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने पैसे ट्रांसफर करने के 4 विकल्प (Option ) आ जाते है जो कुछ इस तरह है। 

1 Bank Transfer

यदि आपको किसी के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर करने है तो उसके लिए bank transfer के Option पर क्लिक करे। 

2 Phone Number 

आप किसी दूसरे google pay यूजर को उसके गूगल पे नंबर के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते है उसके लिए phone number पर क्लिक करे। 

3 UPI or QR

आप गूगल पे ऐप से किसी को भी UPI के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते है और आप QR स्कैन करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

4 Self Transfer 

यदि आप अपने ही अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो उसके लिए Self transfer पर क्लिक करे। 

गूगल पे ऐप से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे।

Google pay से मोबाइल नंबर रिचार्ज करना बेहद ही आसान है इसके लिए ऐप open करे उसके बाद आपको या तो new payment क्लिक करके आपको मोबाइल रीचार्ज का Option मिल जायगा वरना आप जैसे ही ऐप को open करेंगे आपको business and bill के निचे recharge का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। 

इसलिए लिए बस आपको मोबाइल नंबर डालना है फिर आपके सामने सरे रिचार्ज के ऑफर दिख जायगे आपको जो ऑफर पसंद उस पर क्लिक करके और पेमेंट कर दे।

यह भी पढ़े 

PhonePe क्या है और कैसे यूज़ करे 

फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करे

 

Leave a Reply