Aadhar Card Check Kaise Kare|डिजिटल आधार कार्ड कैसे चैक करे ?

Aadhar Card Online Check Karen.Aadhar Card kaise check kare.Aadhar ko kaise check karte hai .Digital Aadhar Card Kaise Check Kare

आदि सवालो का जवाब आज में आपके लिए इस लेख में शेयर कर रहा हो इसलिए एन्ड तक ज़रूर पढ़े।

Aadhar Card Check Kaise Kare Online.अब बस 2 मिनट से काम समय में अपना आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करे

दोस्तों का लेख बहुत ही महवपूर्ण है क्योकि इस लेख में आपको न सिर्फ यह बता रहा हूँ कि आधार कार्ड कैसे चेक करे (Aadhar Card Check Kaise Karen) बल्कि आपको आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी भी दे रहा हूँ। 

इसलिए आपसे निवेदन है की इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े क्योकि दोस्तों आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावीज़ है और इसके बारे में हमे थोड़ी से जानकारी होनी चाहिए। तो आइये जानते है Aadhar Card Kaise Check Karte hai के इस लेख के जरिये में आपको आधारकार्ड की कुछ महत्वपूर्ण जारकारी बताता हूँ 

तो आइये सबसे पहले जानते है कि आधार कार्ड क्या है। (What is Aadhard Card In hindi)

Aadhar Card Kya Hai | आधारकार्ड का क्या महत्व है।

UIDAI के अनुसार ,आधार ,जिसका मतलब भारत की विभिन्न भाषाओ में “बुनियाद” होता है। आधारकार्ड एक यूआईडीएआई द्वारा जारी एक यूनिक आइडेटिटि नम्बर वाला कार्ड है। 

आधारकार्ड की सबसे ख़ास बात यह है कि यह कार्ड एक व्यक्ति का एक ही होता है यानि जब एक व्यक्ति के कार्ड पर जो यूनिक आइडेटिटि नम्बर आ गया वह नंबर किसी और व्यक्ति को नहीं मिल सकता है और न ही एक व्यक्ति के दो अलग अलग आधार कार्ड बन सकते है क्योकि आधारकार्ड व्यक्ति दे बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है

आधार कार्ड का पूरा नाम क्या है | Full form Aadhar Card

 आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है यह तो हम सभी को  पता है क्योकि आधार कार्ड का इस्तेमाल काफी जगह किया जाता है और इसलिए हमे आधार कार्ड का पूरा नामा क्या है इसके बारे में जानकारी तो होना जरूरी है। 

बात करे आधार कार्ड का पूरा नाम क्या है (Full Form Aadhar Card) तो आधार कार्ड का पूरा नहीं  है क्योकि यह एक शब्द है और जिसका मतलब 12 अंको वाला यूनिक आइडेटिटि नम्बर है। 

चलिए अब जानते है की आधार कार्ड चेक कैसे करते है 

Aadhard Card Check Kaise Kare|आधारकार्ड चैक कैसे करे ऑनलाइन

यदि अपने अपना या फिर अपने परिवार में किसी सदस्य के आधारकार्ड के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाकर अप्लाई किया है और आप को अप्लाई किए हुए काफी दिन हो गए है और आपका आधारकार्ड नहीं आया है आप आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो उसके कुछ स्टेप है। 

लेकिन उन स्टेपो को बताने से पहले में आपको यह बता दू की जब आप आधार सेवा केंद्र पर अपना या अपने परिवार के सदस्य का आधारकार्ड नया बनवाने या फिर आधार कार्ड में कोई संशोधन करने गए होंगे तो आपका काम होने के बाद आपको आधार सेवा केंद्र से एक  सिलिप मिलती है। ऑनलाइन आधार कार्ड चेक करने के लिए आपके पास उस सिलिप का होना अनिवार्य है। 

आधार कार्ड को ऑनलाइन चैक करने के स्टेप

  1. आधार कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ,लैपटॉप ,या कंप्यूटर में आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website ) को खोल लेना है. आधार कार्ड की वेबसाइट का लिंक यह है uidai.gov.in या फिर सीदे myaadhar.uidai.gov.in भी खोल सकते है। 
  2. वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहाँ Update Aadhar का एक heading लिखा हुआ दिखेगा जिसमें आपको एक heading check aadhard update status का मिलेगा आपको इसे पर क्लिक करना है। 

जैसे ही आप Click करेंगे आपके ब्राउज़र पर न्यू पेज खुल जाएगा यहाँ भी आपको Check Enrolment and Update Status पर क्लिक्क करना है। 

      3 . अब यहाँ आपको अपने सिलिप जोकि आपको आधार सेवा केंद्र से मिली होगी उसके नंबर डालने है यह नंबर 28 अंको के होते है। इन 28 अंको में 14 अंक तो आपके एनरोलमेंट (enrolment Number ) के होते है 8 अंक Date के होते है और 6 अंक time के होते है। 

यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना है कि शरू के 14 अंक भरने के बाद जब date डालने का नंबर आएगा तो आपको पहले साल के अंक डालने है उसके बाद महीने के अंक उसके बाद टाइम के अंक डालने है। और स्पेस नहीं देना है

यह भी पढ़े :-

फ्री फायर का मालिक कौन है।

Leave a Reply