हेलो,
मेरे ब्लॉग digitalfarman.in में आपका बहुत स्वागत है।दोस्तों में अपने ब्लॉग पर अलग अलग टॉपिक जैसे Internet ,Digital marketing के टॉपिक जैसे SEO ,Social Media Marketing Affiliate Marketing , Online पैसे कमाने के तरीके बारे में हिंदी में जानकारी देता हूँ।
और इसके अलावा में Eduction ,Full Form ,और नए नए Tips and Trick भी अपने इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ। अगर में आपको शॉर्ट में बताओ तो आपको मेरे ब्लॉग पर अलग अलग टॉपिक जैसे Technology ,Intertnet ,Education ,Full Form ,और समय समय पर आनेवाली नए नए टॉपिक जिनके बारे में आपको जानना जरूरी हो उनके बारे में जानकारी देता हूँ.
अगर आपको भी नए नए चीज़ो के बारे में जान और सीखना अच्छा लगता है तो आपको मेरा यह ब्लॉग बहुत पसंद आएगा क्योकि में यहाँ आपको अच्छे अच्छे जानकारी बताता हूँ।
मेरे ब्लॉग का उदेश्य
दोस्तों मेरा ब्लॉग शरू करने का यही उदेश्य है की में आपको लगो को हिंदी भाषा में Internet से जुडी ,Technology,tips और trick ,education ,और जरूरी full form जो की बेसिक होती है उनके बारे में आपको जानकारी देना ही मेरा और मेरे ब्लॉग का उदेश्य है।
मेरे इस ब्लॉग का उदेश्य (Aim ) यही है कि मेरी देश India के उन लोगो को जो इंडिया के छोटे छोटे गांव,या फिर शहर में रहते है और उनको English में परेशानी होती है लेकिन वह Technology,Internet ,Education के अलग अलग टॉपिक और नए टिप्स और ट्रिक के बारे में सीखना और पढ़ना पसंद करके है,उन लोगो को मेरे इस ब्लॉग पर पूरी जानकारी मिलेगी।
मेरे बारे में।
दोस्तों जैसे के मैंने सबसे ऊपर बताया की मेरा नाम Farman khan है और में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर (Twon ) का हूँ।अगर बात करे मेरे एजुकेशन की तो मैंने B.Sc Maths की है। और इसके अलावा मैंने कंप्यूटर कोर्स किया है और मैंने नाशिक से Digital marketing का कोर्स भी किया है। और अब में ब्लॉग के साथ साथ अपने यहाँ CSC सेंटर भी चलता हो।
दोस्तों में रोजाना अपने सेंटर पर ऑनलाइन से जुड़े अलग अलग ऑनलाइन काम करता हो इसलिए मुझे इन सबके बारे में बहुत अच्छे से जानकारी है।