आज की पोस्ट में आप जानेगे की एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing ) क्या है ,यह कैसे काम करती है और आप कैसे पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में से affiliate marketing सबसे अच्छा तरीका मन जाता है ,तो सबसे पहले जानते है की यह होता क्या है।
Affiliate Marketing क्या है हिंदी में.
जब कोई व्यक्ति किसी बिज़नेस या कंपनी के प्रोडक्ट को अपने किसी source जैसे ब्लॉग या वेबसाइट ,सोशल मीडिया के जरिये उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करता है तो उस प्रोडक्ट का ओनर उसके लिए बदले में उस व्यक्ति को कमीशन देता है।
कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट की हिसाब से अलग अलग होती है ,कुछ प्रोडक्ट पर कंपनी या बिज़नेस fixed कमीशन देते है ,और कुछ पर percentage के हिसाब से देते है
अगर प्रोडक्ट के टाइप की बात करे तो वह कुछ भी हो सकता है ,जैसे इलेक्ट्रॉनिक समान ,toys ,होस्टिंग अति आदि। आज के समय में लगभग सभी तरह के बिज़नेस या कंपनी अपनी सेल को बढ़ने के लिए Affiliate Program देती है.
ऐसे में आप अगर affiliate मार्केटिंग की जरिये पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एक ब्लॉग बनाकर उसमें अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आपको नहीं पता की ब्लॉग कैसे बनाते है तो इसके ऊपर भी में एक पोस्ट लिखी है जिसमें ब्लॉग्गिंग कैसे करे इसके बारे में बताया है , मेरी उस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप गूगल पर ब्लॉग्गिंग कैसे करे digitalfarman सर्च करके पढ़ सकते है या फिर इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है। ब्लॉग्गिंग कैसे करे
अब बात करते है की यह affiliate marketing कैसे काम करती है।
Affilate Marketing कैसे काम करती है।
दोस्तों मार्केटिंग का मतलब होता है ,सही समय और सही जगह पर अपने customer से जुड़ना ,इसलिए आज समय में लगभग सभी कंपनी या आर्गेनाइजेशन अपने ज्यादा से ज्यादा customer तक अपने प्रोडक्ट (Product ) को प्रमोट करने के लिए affiliate program देती है ,
ताकि कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट owner उनके affiliate program से जुड़कर उनके product को अपने ब्लॉग या website के जरिये प्रमोट (Promote ) कर सके
प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए कंपनी या आर्गेनाइजेशन ब्लॉग या वेबसाइट के ओनर को एफिलिएट प्रोग्राम join करने के बाद उन्हें प्रोडक्ट का Affiliate Link या बैनर देती है ,जिसका इस्तेमाल करके ब्लॉग owner उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके।
और जब कोई विजिटर (visitor ) उस link या banner पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट या किसी service के लिए sign up करता है
तो तब उसके लिए कंपनी या आर्गेनाइजेशन उस ब्लॉग के owner को कमीशन (Commission ) देती है।
affiliate marketing से जुडी कुछ परिभाषा होती है जिनके बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है ,एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम join करने से पहले।
Affiliate Marketing से जुडी परिभाषा (Definitions )
Affiliate क्या है | What is Affiliate.
जब कोई ब्लॉग या वेबसाइट owner किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन की affiliate program को Join कर लेता है ,तो वह उस कंपनी या आर्गेनाइजेशन का Affiliate बन जाता है।
Affiliate Market Place क्या है.
कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जो ब्लॉग owner को एक ही स्थान पर अलग अलग कंपनी के Affiliate Program Join करने के लिए देती है। और ऐसी जगह (Place ) जहा ब्लॉग owner अलग अलग कंपनी के affiliate program join करने को मिल जाते है उन्हें ही Affiliate Marketing Place कहलाते है।
Affiliate ID क्या होती है
जब कोई ब्लॉग owner किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन के Affiliate Program कोई Join करता है ,तो वह कंपनी उसकी एक Affiliate ID बना लेती है और इसी के जरिये कंपनी अपने अलग अलग affiliate का सारा रिकॉर्ड रखती है।
Affiliate Link क्या है
जब कोई भी ब्लॉग owner किसी कंपनी के Affiliate Program को Join कर लेता है तो अपने product को Promote कराने के लिए कंपनी या आर्गेनाइजेशन अपने product के Link ब्लॉग ओनर को देती यानि Provide करती है। यही link Affiliate link कहलाते है।
Commission क्या है
जब किसी ब्लॉग owner किसी कंपनी के product को Affiliate Link के जरिये सेल कराने पर जो राशि या पैसे मिलते है यही राशि या पैसे Affiliate Marketing में Commission कहलाती है
Link Clocking क्या है
जब कंपनी Product को Promote करने के लीये लिंक देती है ,तो वह link लम्बे तथा देखने में अजीब लगते है ,इसलिए उन लिंक को URL Shortners के जरिये छोटा करना ही Link clocking कहलाता है।
Affiliate Manager क्या है
कुछ बड़े Affiliate प्रोग्राम में ,affiliate की मदद करने तथा Affiliate को सही टिप्स देने लिए कंपनी कुछ व्यक्ति को Affiliate manager की तरह नियुक्त करती है
ताकि जब भी किसी affiliate को कुछ परेशानी आय तो वह उनकी मदद कर सकते।
Payment Mode क्या है
प्रोडक्ट को sale कराने के बाद payment पाने के जरीके को Payment Mode कहते है ,हर कंपनी का अपने affiliate को payment देने का जारिका अलग अलग होता है ,जैसे Cheque,Wire,Transfer,Paypal आदि के जरिये।
Payment Threshold क्या है
Payment threshold का मतलब है की वह न्यूनतम राशि या पैसे जिसे पूरा करने के बाद ही ब्लॉग owner अपने commission को transfar कर सकता है।
हर कंपनी का payment threshold अलग अलग होता है ,जैसे कुछ कंपनी न्यूनतम 2 या 3 प्रोडक्ट सेल के बाद ही आपको कमीशन transtar करने को कहती है,
Affiliate Marketing कैसे करते है।
affiliate marketing को करने के लिए आपके पास ब्लॉग ,यूट्यूब चैनल ,या फिर किसी सोशल मीडिया चैनल पर अच्छी following होनी चाहिए। क्योकि कुछ कंपनी अपने प्रोडक्ट का affiliate program तब ही देती जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक हो।
इसलिए आप affiliate marketing में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले एक ब्लॉग शुरू करे और उसपर कुछ आर्टिकल पब्लिश करे और ट्रैफिक लाये और फिर जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते है उसका affiliate program को Join करे।
उसके बाद आपको उस product के affiliate link को अपने आर्टिकल में प्रमोट करना है ताकि जब भी आपका visitor आर्टिकल को पढ़ते समय उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है। तो आपका कमीशन आपको मिल जाता है।
Affiliate Marketing कैसे शरू करे।
यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है और उसपर औसतन रोजाना के 5000 visitor आते है। तो ऐसे में आप affiliate marketing को शरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
क्योकि ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में से Affiliate Marketing सबसे अच्छा है। इसलिए अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को शरू करना चाहते है तो आज ही अपना ब्लॉग बनाये। और अगर आपको नही पता की ब्लॉग कैसे बनाये तो आप बस गूगल पर जाकर सर्च करे ब्लॉग्गिंग कैसे करे digital farman ,जैसे ही आप यह सर्च करेंगे आपको सबसे ऊपर मेरा आर्टिकल मिल जायगा जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना पहला ब्लॉग शरू कर पायगे।
Affiliate marketing को शरू करने के कुछ step है
1 . अपना एक Platform चुने
एफिलिएट मार्केटिंग को शरू करने के लिए आपके पास एक ऑनलाइन platform का होना जरूरी है ,जहा आप अपनी ऑडियंस को जोड़ सके और उनके साथ कंटेंट शेयर कर सके।
वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग को शरू करने का सबसे अच्छा अच्छा platform ब्लॉग को माना जाता है लेकिन आप ब्लॉग के अलावा भी काफी ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिनके जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग शरू कर सकते है जैसे
- ब्लॉग या वेबसाइट
- यूट्यूब चैनल
- इंस्टाग्राम
- टेलीग्राम
- व्हाट्सप
- फेसबुक पेज या ग्रुप आदि
2 . एक niche यानि विषय चुने
अपना ऑनलाइन प्लेटफार्म चुने के बाद आपको उस प्लेटफार्म पर एक niche के हिसाब से उसपर कंटेंट को पब्लिश करना है और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस का पहचना है। niche यानि विषय ऐसा चुने जिससे लोगो की प्रॉब्लम solve होती और साथ ही साथ उसमे आपका इंटरेस्ट भी हो.
3 .Affiliate Program Join करे
अभी तक अपने अपना ऑनलाइन प्लेटफार्म चुना और एक विषय चुना पर आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम join करना है product को प्रमोट करने के लिए। आज के समय में लगभग सभी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है ,लेकिन कुछ नहीं चलती है ,अगर आपको पता करना है किस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम है तो उसके लिए आपको बस गूगल में उस कंपनी के नाम के आगे affiliate लिखकर सर्च करना है.
लेकिन कुछ बहुत ही फेमस प्लेटफार्म है जैसे
- Amazon Associate
- Commission Junction
- V Commission
- Flipkart Affiliate
- Earnkaro