दोस्तों आज का समय इंटरनेट और स्मार्टफोन का है और यही वजह है की सभी कंपनी (Company ) चाहे छोटी हो या फिर बढ़ी और चाहे
कारोबारी हो अब सभी धीरे धीरे Online आ रहे और इसलिए आज के समय में digital marketing की demand बढ़ रही है।
यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (digital marketing Course) करके अपने करियर को एक लेवल और ऊपर लाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योकि इसमें में आपको बता हूँ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (digital marketing course ) कैसे करे।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए किसी टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं होती है इसे सिखने के लिए आपके पास एक Laptop या फिर Destop ,इसके अलावा एक इंटरनेट connection और एक earphone का होना जरूरी है।
जिस तरह से हर चीज़ ऑनलाइन आ रहे है में यही कह सकता हो की अगर आप आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (digital marketing course ) कर लेते है तो इसको करने के आपके Career का Level बढ़ जाता है क्योकि आज कल सभी कंपनी यही चाहती है की उनकी कंपनी में काम करने वालो को digital marketing की भी जानकारी हो।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे यह बताने से पहले में आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है इसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हो जिससे की आप digital marketing के basic concept को समझ सके।
Digital Marketing क्या होती है.
डिजिटल मार्केटिंग वह मार्केटिंग है जो इंटरनेट ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे laptop ,mobile आदि और डिजिटल चैनल जैसे social media ,Email marketing ,paid ads आदि के जरिये की जाती है.
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड इसलिए बढ़ रही है क्योकि आज सभी वर्ग के लोग आज की समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है।
और यही वजह है आज सभी कंपनी और कारोबारी अपने customer तक पहुंचने के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे है और इनसब करने के लिए उनको डिजिटल मार्केटर की जरूरत पड़ती है। ऐसे यह आपके लिए अच्छा मौका है की आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके अपने करियर को अच्छा बनाने का।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे।
Digital Marketing Course करने के 2 तरीके है एक है offine जिसमे आपको digital marketing सिखने के लिए institute join करना पढता है और दूसरा Online है जिसमे आप अपने घर से digital marketing course कर सकते है।
क्योकि अभी कोरोना का समय चल रहा है इसलिए लगभग सभी institute online ही कोर्स करा रहे है।
Online Digital marketing course करने के लिए आपके पास destop या laptop ,इंटरनेट connection का होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सब है तो आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को अपने घर बैठे ही कर सकते है।लेकिन आप सवाल यह आता की online digital marketing course कहा से करे तो इसलिए में निचे आपको कुछ टॉप digital marketing Institute के नाम बता रहा हो जो online डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करते है वह भी practical knowlege के साथ।
Top Digital Marketing Institute In India.
दोस्तों यह पोस्ट ज्यादा बड़ी न हो इसलिए में यहाँ आपको सिर्फ Institute के नाम बता रहा आप एक एक करके इन नमो को Google पर सर्च करके इनके बारे में जानकारी लेना और तभी डिजिटल मार्केटिंग institute join करना है।
- Staenz Digital Marketing Accademy.
- Digital marketing Specialist Curse by Simplilearn
- IIDE The Digital School.
- Delhi Course Digital marketing Institute
- National School Of Internet Marketing.
इनके आलावा भी Digital Marketing Institute है।लेकिन में यही कहना चाहूँगा की किसी भी Institute को Join करने से पहले उनकी DEMO Class Join करे और उनसे अपने सभी सवाल पूछे और उस institute के Social Media Page को देखे और वहा लोगो के connect होकर institute के बारे में जानकारी ले।
F&Q
1. Digital Marketing Course Fees कितनी है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस हर Institute की अलग अलग होती है लेकिन अगर एक arverage निकले तो digital marketing की fees लगभग 25 हज़ार से शरू होती है।
2. Digital Marketing Course कितने महीने का होता है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स अलग अलग duration के होते है अगर आप digital marketing का Certificate Course करते है तो आपको इसमें 3 महीने लगते हो और अगर diploma करते है तो उसमे 1 साल लगता है और इसके आलावा कोर्स करने के बाद आपको Intership भी कराई जाती है जिसमे 3 महीने या 6 महीने लगते है.
3. Digital Marketing Course के लिए Qualification कितनी होनी चाहिए।
दोस्तों digital marketing course के लिए वैसे तो भी minimum Qualification नहीं चाहिये होती है इसके लिए आपको Computer चलने के थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।