Digital Marketing Course Kaise kare in hindi(Guide)

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि digital marketing क्या है ,digital marketing kaise kare 2022 . यदि आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना

चाहते है और इसको कैसे करे यानि offline या online तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत helpful रहेगी।

शरू करने से पहले यह बता दू की अगर आपको साइड हसल करके अपने करियर को एक और अगले लेवल पर पहुँचाना चाहते है ,या फिर

आप एक स्टूडेंट है ,या आप एक housewife है ,या आप एक बड़े या छोटे कारोबारी है और अपने कारोबार को ऑनलाइन बढ़ाना चाहते है. तब

तो आपको digital marketing kya hai इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योकि आज का समय ऑनलाइन का समय है और धीरे

धीरे सभी काम ऑनलाइन आते जा रहे है। 

digital marketing kaise kare in hindi guide

चाहे वह ऑनलाइन खाना ,ऑनलाइन कपडे ,ऑनलाइन रिचार्ज ,ऑनलाइन मोबाइल खरीदना ,ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट का ऐड चलना सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है. इसलिए चलिए जानते  what is digital marketing in hindi.

What is digital marketing 

Digital marketing वह मार्केटिंग है जिसको इंटरनेट ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिजिटल चैनल जैसे SEO ,SEM ,Social Media ,Content

Marketing ,Email Marketing  आदि के जरिये की जाती है। चूकि इसे इंटरनेट के द्वारा किया जाता है इसलिए इसे internet marketing भी

कहा जाता है क्योकि बिना  इंटरनेट के डिजिटल मार्केटिंग को नहीं जा सकता है

Digital Marketing Course Kaise Kare in Hindi ,Guide 

 डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते है तो आप इसे Online और Offline दोनों में से किसी भी तरीके से कर सकते है तो चलिए जानते है

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को ऑनलाइन करे या ऑफलाइन करे तो इसके लिए में आपसे यह कहुगा कि अगर आप किसी बड़े शहर में रहते है और वह अच्छे अच्छे digital marketing इंस्टिट्यूट है तो आपके लिए ऑफलाइन से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा।

और यदि आप किसी छूटे शहर में या फिर किसी गांव में रहते है जहा इंटरनेट है तो  आपके लिए Online से डिजिटल मार्केटिंग करना सबसे अच्छा रहेगा

देखिए आप चाहे ऑनलाइन सीखे या ऑफलाइन सीखे दोनों में ही डिजिटल मार्केटिंग का जो सिलेबस होता है वह सामान होता है इसलिए आपको यह नहीं सोचना है की ऑफलाइन में ज्यादा अच्छा होता है या ऑनलाइन ज्यादा अच्छा होता है दोनों ही अच्छे है 

और जबसे कोरोना की वजह से lockdown लगा है तो सभी पढाई ऑनलाइन ही आ गई है। और ऑनलाइन का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बस घर से ही आप सिख सकते है और इसमें आपका ट्रेवल का भी खर्चा बच जाता है। आइये अब जानते है की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस यानि कितना खर्च आता है 

यह भी पढ़े :-

Digital Marketing Course Fees कितनी है। 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस को एकदम सही बता पाना  तो मुश्किल क्योकि सभी डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट की फीस अलग अलग होती है  लेकिन अगर इंडिया में इसकी फीस की बात करे तो यहाँ लगभग डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 25 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकती है यह इंस्टिट्यूट पर depend करता है की वह कैसा है ,कैसा उसका रिजल्ट है ,

यह जो फीस मैंने आपको बताई है यह काम या ज्यादा भी हो सकती है। यही अगर आप ऑनलाइन से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करते हो तो आपको और भी काम पैसे में कर सकते है.

Digital Marketing कोर्स करने में कितना समय लगता है।

Digital marketing certificate course को करने के लिए आपको 3 महीने का समय लगता है जिनमें आपकी रोजाना 2 से 3 घंटे या इससे काम की क्लास चलती है। 

और अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करते है तो वह आपको अपन 3 महीने का कोर्स करने के बाद 3 या 6 महीने की इंटरशिप करने का मौका भी मिलता है जिससे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है और आप जब किसी कंपनी या फ्रीलांसिंग में लिए अप्लाई करते है तो वह आप अपना इंटरशिप का एक्सपीरियंस बता सकते है ,और ऐसा करने से आपके जॉब लगने के बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाते है क्योकि आपके पास एक्सपीरियंस होता है। इसलिए कोर्स को पूरा करने के बाद इंटरशिप जरूर करे। 

Digital Marketing course के लिए इंस्टिट्यूट कैसे देखे।

इंस्टिट्यूट का पता लगाना एक दम सिंपल है बस आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में सर्च करना है digital marketing institute near me या आप near me की बदले शहर का नाम भी लिख सकते है जहा से आप करना चाहते है।

और अगर ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते है तो आप सर्च करे online digital marketing institute यह सर्च करते है आपके सामने काफी सरे रिजल्ट आ जायगे आप सबसे पता करके कोर्स join kre.

वैसे में आपको एक इंस्टिट्यूट का नाम बताना चाहूँगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों  तरीके से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स  करते है।

Staenz Digital  Marketing Institute 

Staenz Accadmey से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में किसी भी तरीके से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर  सकते है। अगर ऑफलाइन क्लास की बात करे तो इनके Nashik में दो इंस्टिट्यूट है और इसके आलावा ग़ाज़ियाबाद में भी है।

इनके बारे में और जानकारी पाने के लिए आप इनकी वेबसाइट या इस लिंक पर क्लिक कर सकते है। Staenz.com 

 

निष्कर्ष 

आज की पोस्ट में हमने सीखा digital marketing kya hai, digital marketing course kaise kare in hindi,और digital marketing fees.आशा करता हो की आपको इस पोस्ट से डिजिटल मार्केटिंग की काफी जानकारी मिली होगी और अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। और आप कोई हमारे लिए सुझाव है तो वह भी कमेंट में बता सकते है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply