आज की पोस्ट में आप जानेगे कि:- DM Meaning in Hindi| DM Full Form In Instagram| Kindly DM Meaning In Hindi | Kindly DM Meaning.| DM Full Form In Hindi| Meaning of dm on Instagram| DM Paid Promotion Meaning In Hindi

Meaning of dm on Instagram यानि DM Meaning In Hindi की इस पोस्ट में हम आपको DM Full Form ,DM का मतलब क्या है ,Instagram DM meaning यानि इंस्टाग्राम डीएम क्या है आदि सवालो के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। आप अभी हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपने भी इन सवालो का सामना किया है तभी आप गूगल पर DM Meaning In Hindi ,या फिर Instagram DM Meaning सर्च करके हमारी पोस्ट पर आए है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है क्योकि इस पोस्ट में आपको DM Meaning की पूरी जानकारी मिल जायगे लेकिन पूरी जानकारी पाने के लिए दोस्तों पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े.
Table of Contents
DM Full Form In Hindi | डीएम का फुल फॉर्म क्या है।
DM का Full Form Direct Massage होता है जिसका मतलब हिंदी में सीधा संदेश होता है। दोस्तों जिस तहर आप अपने मोबाइल से किसी को मैसेज करते है ठीक उसी तरह Instagram और अन्य सोशल मीडिया जैसे Facebook ,twitter पर भी आप मैसेज सेंड करते है और उसे हम डायरेक्ट मैसेज (Direct Massage ) कहते है।
Instagram DM का क्या मतलब है | Meaning of dm on Instagram
इंस्टाग्राम में DM का मतलब (meaning of dm on instagram) होता है कि सीधा सदेश जैसे की आप अभी पढ़ चुके है लेकिन वैसे तो DM का मतलब और फुल फॉर्म अलग भी होता है लेकिन Instagram या फिर अन्य social media प्लेटफार्म जैसे Facebook ,Twitter आदि में DM का मतलब एक होता है Direct Massage यानि आप किसी को सीधे संदेश Send कर सकते है।
यदि अपने डिजिटल क्रिएटर या किसी और के इंटरव्यू देखे होंगे तो उसमें आपने कुछ को यह कहते हुए जरूर सुना होता की किसी ने किसी ने मुसझे या मुझसे DM करके यह यहाँ या फिर DM किया ऐसा अकसर हम सुनते है
दोस्तों सिंपल भाषा में DM meaning In Hindi का मतलब यही है की जब आप किसी को Instagram पर फॉलो करने के बाद उन्हें सीधा मैसेज करते है या फिर कर देते है।
यह भी पढ़े
Instagram par dusri ID कैसे बनाए
Instagram par follower kaise बढ़ाये 2022 में।
DM Paid Promotion Meaning In Hindi
दोस्तों अगर आप DM Paid Promotion को अलग अलग तोड़ते है तो आपको इसका मीनिंग आसानी से समझ आ जायगा जैसे की सबसे पहले DM meaning In hindi होता है सीधा मैसेज ,फिर आता Paid जिसका मीनिंग होता है पैसे देना और फिर आखिरी में आता है Promotion जिसका मतलब होता है प्रचार करना यानि अब आप समझ गए होंगे की इसका क्या मतलब होगा।
आसान शब्दों में DM Paid Promotion वह Instagram Creator अपने प्रोफाइल के BIO में लिखते है जिनके अच्छे follower होते है और वह ब्रांड और कंपनी के प्रोडक्ट के लिए Paid promotion करते है। क्योकि ऐसा लिखने से अगर किसी कंपनी या ब्रांड को अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होगा तो वह ऐसे इंस्टाग्राम क्रिएटर को DM कर सकता है जिसने अपने Bio में DM me for paid promotion.अब आपको इसका मीनिंग समझ में आ गया होगा।
DM me for Collaboration Meaning In Hindi-DM For Collaboration Meaning in Hindi
डीएम फॉर पेड प्रमोशन का मीनिंग यानि अर्थ भी कुछ कुछ DM Paid promotion जैसा ही है बस इसमें एक इंस्ट्राग्राम क्रिएटर दूसरे इंस्टाग्राम क्रिएटर के दूसरे के साथ पैसो में यानि paid Collaboration करते है।
मान लीजिए आप एक क्रिएटर है और आपका इंस्टाग्राम पर पेज है लेकिन आपकी following और branding इंस्टाग्राम पर ज्यादा नहीं है तो ऐसे में आप इंस्टाग्राम पर अपनी following बढ़ने के लिए और branding के लिए instagram पर दूसरे क्रिएटर जिनके अच्छेखासे follower है उनके साथ आप Paid Collabaration करते है.और दोनों एक दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर live आते है और एक दूसरे के followers के साथ बातें करते है और एक दूसरे के follower चाहे तो उनको फॉलो करे या न करे यह depend करता है followers पर।
what is dm on instagram | dm meaning in instagram
अपने एक बात नोट की होगी की जब आप ऑनलाइन किसी प्लेटफार्म पर कोई वेबिनार या फिर live video youtube ,Instagram ,या फिर facebook पर देखते है,देखते है तो उस वेबिनार ,या फिर live को जो होस्ट करता है उसे यह कहते हॉवे जरूर सुना होगा कि अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप मुझे instagram par dm करके पूछ सकते है और इसी को बात को कुछ Dm on Instagram भी बोल देते है।
आसान शब्दों में DM on Instagram का मतलब यह होता है की मुझे Instagram पर मैसेज करना या कर देना कोई आज कल instagram ही सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला सोशल मीडिया ऐप है।
dm for paid promotion and collaboration meaning in hindi
इससे समझने के लिए आपको imagine करना होगा कि आपका किसी तरह का बिज़नेस है और आप अपने बिज़नेस को online में फैलाना चाहते है तो इसके कुछ तरीके होते है जिसमे से एक तरीका (dm for paid promotion and collaboration meaning in hindi ) dm for paid promotion and collaboration भी होता है।
इसमें क्या होता है आप instagram पर ऐसे Creator को देखते है जो आपके बिज़नेस के लिए सही होता है तो ऐसे में आप उस Creator को एक मैसेज यानि dm करते है और उनसे अपने बिज़नेस के प्रमोशन के लिए कहते है और उसके बदले आप उस क्रिएटर को पैसे भी देते है इसलिए इसको dm for paid promotion and collaboration कहते है।
dm for collaboration meaning in hindi
जब दो instagram Creator एक दूसरे के साथ instagram पर live आते है ,या फिर reels बनाते और उसे अपने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते है तो इसको को dm for collaboration meaning in hindi कहते है।
Kindly DM Meaning In Hindi | Kindly DM Meaning.
दोस्तों अगर में आपको Kindly DM का सिदा Meaning बताओं तो इसका meaning होता है कि मुझे Direct Massage कीजिए।
लेकिन सवाल यह आता है कि ऐसा कब बोला जाता है तो दोस्तों कभी -कभी ऐसा होता है कि जब कोई creator या Influnser अपने Instagram पर या किसी और के साथ instagram पर Live आते है। और अपनी audience से यानि followers से Direct कनेक्ट होते है और उनसे बातें करते है।
तो इसी बीच Live में कुछ ऐसे business Owners या उनके employe या फिर दूसरे creator जो उनके साथ collabration या फिर promotion के लिए live में कमेंट करते है तो तब Creator या Influnser उनको कहता है की आप Collabartion या promotion के लिए Kindly DM Me . यानि आप मुझे सीदा मैसेज करे।
अब आप समझ गए होंगे की Kindly DM Meaning In Hindi .