आज की पोस्ट में हम जानेगे की Domain name kya hai,domain name kaha se kharide,domain name ke prakar.
तो चलिए जानते है इन सभी सवालो की जवाब
डोमेन नेम क्या है | what is Domain Name
Domain Name वेबसाइट का वह नाम होता है जिससे इंटरनेट यूजर सर्च इंजन जैसे google में सर्च करके वेबसाइट पर पहुँचता है।
डोमेन नेम वेबसाइट का एक विशेष नाम होता है जिसका उपयोग अलग अलग एक्सटेंशन जैसे .com,.in,.org आदि के साथ किया जाता है और हर वेबसाइट के लिए डोमेन नेम अलग अलग होता है ,
जिस तरह हमारे घरो का कुछ न कुछ पता होता है जिसके जरिये अगर किसी को हमसे मिलना हो तो वह घर के पते के जरिये आ सकता है
ठीक उसी तरहे अगर किसी को हमारी वेबसाइट पर आना है तो वह इंटरनेट यानि गूगल पर हमारी वेबसाइट का नाम यानि डोमेन नेम सर्च करके आ सकता है।
जैसे मेरे ब्लॉग या वेबसाइट का नाम या domain name digitalfarman.in है
डोमेन का मतलब क्या है
असल में डोमेन नेम का मतलब Web Address है ,जिसकी मदद से हम किसी की भी वेबसाइट पर जा सकते है ,क्या आप जानते है की जब इंटरनेट की शरुआत हुई थी तो उस समय इंटरनेट पर बहुत ही काम वेबसाइट होती थी
और उस समय किसी वेबसाइट पर जाने के लिए IP Address का इस्तेमाल किया जाता था क्योकि उस समय डोमेन नेम नहीं था
इसलिए भविष्य में आने वाली परेशानी और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए domain name की शरुआत की गई क्योकि IP Address को याद रखना बहुत मुश्किल होता था।
डोमेन नेम कहा से ख़रीदे
डोमेन नेम खरीदने से पहले अपने आप से यह सवाल करे की आप डोमेन नेम किस तरह की वेबसाइट के लिए खरीदना चाहते है ,क्योकि डोमेन सिर्फ आपकी वेबसाइट का नाम ही बल्कि आपकी वेबसाइट की पहचान भी होता है ,
अगर आप किसी कंपनी के लिए डोमेन नेम खरीद रहे है तो आप कंपनी के नाम से डोमेन नाम registraton कर सके है। और अगर आप मेरी तरह एक ब्लॉगर है या बनना चाहते है तो तब आप अपनी वेबसाइट की Niche से related डोमेन नेम ख़रीदे
याद रहे डोमेन नाम हमेशा आसान और जल्दी से याद होने वाला चुने ताकि जब भी कोई इंटरनेट यूजर एक बार वेबसाइट का नाम पढ़ ले तो उसे याद हो जाए।
कुछ लोकप्रिय डोमेन रजिस्ट्रार वेबसाइट के नाम है जहा से आप डोमेन नाम खरीद सके है।
- Godaddy
- NameCheap
- Hostinger
- Bluehost
इनके आलावा भी काफी वेबसाइट है जहा से आप डोमेन खरीद सकते है
डोमेन नेम कितने प्रकार के होते है
अगर डोमेन नेम के प्रकार की बात करे तो इसके काफी प्रकार होते है ,लेकिन जब भी किसी वेबसाइट को सर्च करने के बात आती है तो अधिकांश लोग किसी भी वेबसाइट को सर्च करने के लिए उसके डोमेन नेम के आगे .com dot कॉम लिखते है
क्योकि डोमेन नेम के प्रकारो में से सबसे ज्यादा जो डोमेन एक्सटेंशन इस्तेमाल होता है वह dot com है. लेकिन इसके आलावा भी कई प्रकार के डोमेन नाम अलग अलग डोमेन एक्सटेंशन होते है
तो जानते है वह कोन से है
डोमेन लेवल के प्रकार
Top Level Domain (TLD)
टॉप लेवल डोमेन डोमेन नेम का आखिरी का हिस्सा होता है जिससे डॉट के बाद लिखा जाता है इसको टॉप लेवल डोमेन इसलिए बोला जाता है क्योकि यह सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले और आपके वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ने में मदद करते है क्योकि यह SEO Frindly होते है.
टॉप लेवल डोमेन नेम कुछ इस प्रकार है
1 .Com (commercial)
2 .Org (Organization)
3 . Edu (Education)
4 .Gov (Government)
5 .Net (Network)
Country Code Top Level Domain
ऐसे डोमेन नेम का इस्तेमाल किसी एक Country को लिए किया जाता है जैसे की में अपनी country के लोगो को हिंदी भाषा में अपने ब्लॉग के जरिये Online दुनिया और टेक्नोलॉजी से जोड़ी जानकारी देता हूँ ,इसलिए मैंने अपने ब्लॉग में country code top level domain नेम का इस्तेमाल किया क्योकि मेरी जो ट्रैफिक है वह इंडिया का है मेरे ब्लॉग का नाम है digitalfarman.in जिससे पर आप अभी है।
यह भी पढ़े :-
Second level Domain name kya hote hai.
सेकंड लेवल डोमन नाम वह नाम होता है जिनको डॉट से पहले लिखा जाता है जैसे मेरे ब्लॉग का नाम digitalfarman.in है इसमें digitalfarman सेकंड लेवल डोमेन है।
Subdomain क्या होते है
सब्डोमैन नेम आपके टॉप लेवल डोमेन या डोमेन नेम का एक हिस्सा होता है जिसे आप फ्री में बना सकते है अगर अपने डोमेन खरीद लिया तो आप अपने डोमेन का सब्डोमैन बना सकते है
जैसे अगर मुझे अपने ब्लॉग का सब्डोमैन नेम बनाना हो तो वह कुछ इस तरह का बनेगा tip.digitalfarman.in
निष्कर्ष :-
आशा करता हो अब आप जान गए की domain name kya hai, domain name kitne prakar ke hote hai ,subdomain name kya hota hai अगर आपके कुछ भी सवाल हो तो आप अपने सवाल हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर सेंड कर सकते है और अगर आपको किसी टॉपिक पर नई पोस्ट चाइये तो हमे कमेंट में ज़रूर बताए।