Dream11 का मालिक कौन है | Dream11 किस देश की कंपनी है

Dream11 का मालिक कौन है

आज के लेख में जानते है की Dream11 का मालिक कौन है और Dream11 किस देश की कंपनी है। दोस्तों आईपीएल शरू होने वाले है और ड्रीम 11 के जरिये हम अपने आईपीएल को injoy करने के साथ साथ income भी कर सकते है क्योकि दोस्तों हम सभी को खेलो (क्रिकेट ,कबाड़ी आदि ) रूचि रहती है और हमने अपने बचपन के समय में इन खेलो को खेला भी है। 

क्योकि लोगो को अब समय नहीं है की वह इस खेलो को खेल सके इसलिए बहुत बहुत सी कंपनियों ने लोगो के खेल के मनोरंजन के लिए एप्लीकेशन और वेबसाइट बनायी है जहा वह अपनी एक टीम बनानकर खेल का मनोरंजन और इससे कमाई कर सकते है और यह गेम ऑनलाइन खेले जाते है।

Dream11 एक एप्लीकेशन और वेबसाइट है जहा आप एक छोटी सी फीस देखकर खुद की टीम बनकर Online क्रिकेट ,कबाड़ी और भी काफी सरे गेम खेल सकते है यहाँ पर खेलने का मतलब यह नहीं की यह वीडियो गेम है नहीं दोस्तों यहाँ आप लाइव मैच के लिए एक टीम बनाते है और आपकी टीम के खिलाडी अच्छे पॉइंट पाते है तो आपको रैंक के हिसाब से पैसे मिलता है।

Dream11 क्या है | ड्रीम 11 का मालिक कौन है

यानि आसान भाषा में ड्रीम 11 में आप अपनी टीम चुनकर उसपर बेट खेलते है और जब आपके खिलाडी अच्छा खेलते है तो आपको रैंक और पॉइंट के हिसाब से पैसे मिल जाते है।

यानि दोस्तों में यह बताने की कोशिश कर रहा हो की यह कोई वीडियो गेम खेलने की ऐप या वेबसाइट नहीं है।

यदि आपकी टीम के प्लेयर मैच में अच्छा खेलते है तो आपको इससे अच्छी income भी हो जाती है आपके मनोरंजन के साथ साथ। Dream11 एक ऐसी ऑनलाइन जगह है जहा आप लाइव खेले जाने वाले मैच से पहले अपने लिए एक टीम बनाते है टीम बनाने के लिए आपको एक फीस देनी पड़ती है और अगर आपकी टीम के प्लेयर अच्छा खेल लेते है तो आपको बहुत अच्छी कमाई हो जाती है। 

Dream11 का मालिक कौन है

Dream11 कंपनी की शरुआत साल 2008 में भावित सेठ और हर्ष जैन दोनों ने मिलकर की थी इसलिए ड्रीम 11 का मालिक यह दोनों ही है। इन दोनों ने ड्रीम 11 की लिए एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाई जहा लोग ऑनलाइन गेम खेल सके और मनोरंजन के साथ साथ अच्छी कमाई भी कर सकते। इन दोनों ने ड्रीम 11 में काफी सरे गेम रखे है.

Dream11 किस देश की कंपनी है 

दोस्तों Dream11 को बनाने वाले दोनों भारतीय है इसलिए ड्रीम 11 भारत देश की कंपनी है जिससे 2008 में एक Startup के रूप में शरू किया गया था और आज यह एक Online Fantasy की एक ऐसी जगह बन गई है जहा आप कई गेम खेल सकते है।

Dream11 Owner net Worth कितनी है

ड्रीम11 के मालिक Harsh Jain एक Successfull भारतीय Entrepreneur है और यह इंडियन fantasy ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के Co-Founder और CEO hai .

अब बात करे कि Dream11 Owner net worth की तो Harsh Jain की नेट वर्थ लगभग 100 मिलियन डॉलर है। इन्होने अपनी कड़ी मेहनत से यह हासिल किया है और आज यह भारत के एक successfull entrepreneur में से एक है।

Dream11 का हेडक्वाटर कहा है

Dream11 का हेडक्वाटर मुंबई में है और यही से ड्रीम 11 की एक स्टार्टअप के रूप में शरुआत हुई थी.आज के समय में ड्रीम 11 के 80 मिलियन से ज्यादा यूजर हो चुके है साल 2021 में। 

यह भी पढ़े

My11Circle क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

MPL का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

Dream11 से जोड़ी और जानकारी

Dream11 आज online Fantasy गेम में सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म बन गया है जिसके 80 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है और ड्रीम 11 कंपनी में 500 से ज्यादा लोग काम करते है और जो ड्रीम 11 की एप्लीकेशन और वेबसाइट को मैनेज करने जैसे काम करते है।

Dream11 अप्रैल 2019 में पहला भारतीय Online Fantasy 1 बिलियन डॉलर Valuation Company बनी।


Dream11 कहा की कंपनी है

भारत की

Dream11 मालिक की नेट वर्थ कितनी है

Dream 11 के मालिक की नेट वर्थ लगभग 1 बिलियन डॉलर है

Dream11 CEO कौन है | ड्रीम 11 का मालिक कौन है

ड्रीम 11 का CEO और मालिक Harsh Jain है


क्या ड्रीम 11 भारतीय ऐप है

जी है ,Dream11 भारतीय ऐप है। 

Dream11 Owner Net Worth

लगभग 100 मिलियन डॉलर है।

दोस्तों अब आप जान गए होंगे की Dream11 का मालिक कौन है और Dream11 किस देश की कंपनी है। अगर दोस्तों ड्रीम 11 का मालिक कौन है इस लेख के आपका कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे। और आपका कोई हमारे लिए सुझाव हो या आप और किस टॉपिक पर जानकारी चाहते है हमे कमेंट में जरूर लिखे।

Leave a Reply