Email address kya hota hai -पढ़े पूरी जानकारी हिंदी में 2022

email address kya hota hai पूरी जानकारी

Email Address kya hota hai  यह एक ऐसा सवाल है जो अकसर हमारे दिमाग में जब आता है जब कोई हमसे किसी फॉर्म ,बैंक में ,ऑनलाइन खरीदारी में ,या फिर अपने नया मोबाइल लिया हो उसमे जब Email Address मांगा जाता है तब हम सोचते है की यह Email Address kya hota hai. तो आज के लेख में आप यही जाने की यह ईमेल एड्रेस क्या होता है ,ईमेल एड्रेस क्या क्या मतलब होता है और Email Id kya hai .

इन सभी सवालो के जवाब अपने के लिए पोस्ट को एन्ड तक और ध्यान से पढ़े क्योकि इसमें आपको email address की पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए शरू करते है। 

लेकिन ईमेल एड्रेस क्या होता है इसके बारे में जानने से पहले आपको ईमेल क्या है यह जानना बहुत जरूरी है।तो चलिए जानते है।

Email kya hai | ईमेल क्या है

दोस्तों आपको याद होगा की पहले जब Email की सेवा नहीं होती थी तो हमे जब किसी को पत्र भेजना होता था को हम उस पत्र को डाक यानि पोस्टऑफिस के जरिये भेजते थे और इसमें काफी दिन भी लगते थे पहुंचने में ,ईमेल को आप डाक समझ सकते है

जिसके जरिये आप इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर ,मोबाइल,इंटरनेट द्वारा आप अपने पत्र ,फोटो ,डाक्यूमेंट्स ,आदि को उनकी email id पर भेज सकते है और इसमें कुछ भी टाइम नहीं लगता है यह एकदम ही पहुंच जाता है। 

आसान शब्दों मे कहूँ की email क्या है तो जब आप इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करके किसी को भी उनकी Email Id पर मैसेज ,फोटो ,डाक्यूमेंट्स आदि सेंड करते है तो किसी की ईमेल आईडी पर सेंड करने की यह प्रक्रिया ही ईमेल कहलाती है

Email ID kya hai | ईमेल आईडी क्या है

जिस तरह पहले के समय में जब ईमेल सेवा नहीं थी तब किसी को पत्र भेजने के लिए उसका पता जरूरी होता था,ठीक उसी तरह अगर आपको किसी को ईमेल सेंड करना है तो उसका email id का पता होता जरूरी है। 

क्योकि Email ID आपका Username होता है या आप कह सकते है की ईमेल आईडी आपकी एक यूनिक आईडी है जिसपर आप ईमेल प्राप्त था दुसरो को ईमेल सेंड कर पाते है।

Email Address kya hota hai example

Email ID  कुछ इस तरह की होती है जैसे :-abc@gmail.com या फिर xyz@gmail.com 

यहाँ abc और xyz में आपका username होता है और @ के बाद का बाकि हिस्सा डोमेन कहलाता है। अब समझ गए होंगे की Email ID kya hai  अब जानते है Email Address की जरूरत क्यो होती है। 

Email Address की जरूरत क्यों होती है

ईमेल एड्रेस या ईमेल आईडी की हमे इसलिए जरूरत पढ़ती है क्योकि आजकल हमसे ईमेल आईडी काफी जगह पूछी जाती है और Email ID का इस्तेमाल काफी जगह होता है जैसे Online खरीदारी में,Online फॉर्म में ,बैंक में ,यहाँ तक की मोबाइल में प्ले स्टोर चलाने के लिए भी Email ID यानि Email Address की जरूरत पढ़ती है। ऑनलाइन दुनिया में ईमेल आईडी का होना बहुत ही जरूरी है क्योकि आजकल सब काम ऑनलाइन ही होते है। 

Email full Form kya hai | ईमेल का फुल क्या है 

दोस्तों ईमेल का इस्तेमाल काफी जगह होता है और या हमारी एक तरह की आईडी होती है इसलिए हमे Email का फुल फॉर्म का पता होना चाहिए तो Email का full form इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail ) है ,जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और इंटरनेट के जरिये किया जाता है।

Email और Gmail में क्या अन्तर है

Email जो है वह हमारा username होता है डोमेन नेम के साथ और Gmail वह जगह है जहा हम Email ID create यानि बनाते है आसान शब्दों में बोले तो Gmail हमारी Email ID का सर्वर है जहा से हम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ,इंटरनेट की मदद से email senad और प्राप्त करते है। 

ईमेल आईडी को बनाने के लिए हमे एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर  की ज़रूरत पढ़ती है और जीमेल एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर  है इसलिए हमारे username में @ के बाद Gmail.com डोमेन लिखा हुआ होता है जिससे पता चलता है की यह ईमेल आईडी जीमेल पर बनी है। 

Gmail के आलावा भी और काफी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जैसे yahoo ,hotmail ,zohomail आदि

Email Address में @  क्यों आता है-ईमेल एड्रेस में @ (एट धा रेट ) क्यों आता है

Email Address में @ का प्रयोग इसलिए किया जाता है या कहे की ईमेल एड्रेस में @ इसलिए आता है क्योकि यह ईमेल एड्रेस में Username और ईमेल सर्विस प्रोवाइडर को अलग अलग पढ़ने में मदद करता है। 

@ के बाद जो डोमेन नेम आता है उससे यह पता लगता है की Email address का सर्विस प्रोवाइडर कौन है यानि किस पर ईमेल एड्रेस बना है। 

@ का काम सिर्फ Email Address में username और Domain Name (जिससे हमे email service provider का पता लगता है ) को अलग करना और ईमेल एड्रेस को आसानी से पढ़ने में मदद करना है।इसलिए ईमेल एड्रेस में @ आता है। 

Email address कैसे बनाये।

दोस्तों ईमेल एड्रेस को बना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल से बना सकते है ईमेल एड्रेस कैसे बनाते है इस पर मैंने पूरी step by step एक पोस्ट लिखी है जिससे आप नीच लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है और आसानी से Email Address बना सकते है। 

यह भी पढ़े 

ईमेल एड्रेस कैसे बनाते है 

Q1. ईमेल आईडी का फुल फॉर्म क्या है।

ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है

Q2. Gmail Full Form क्या होता है

 Gmail का फुल फॉर्म Google Mail होता है.

Q3.  पहला ईमेल कब भेजा गया था।

 सन  1971 में भेजा गया था।

Q4.  ईमेल के जन्मदाता कौन थे . 

ईमेल के जन्मदाता जनक रे टॉमलिंसन थे।

Q5. आखिर ईमेल एड्रेस क्या होता है। 

 ईमेल एड्रेस आपका एक यूनिक username होता है जिसमें आपका नाम या बिज़नेस का नाम और डोमेन नाम होता है और इन दोनों के @ (एट धा रैट) अलग करता है जैसे:- youname@gmail.com 

Leave a Reply