Email और Gmail में क्या अन्तर है [2022 ] | Email and Gmail Differences in Hindi 

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है | Email और Gmail में क्या अंतर है | Email And Gmail Difference in hindi.

आज के लेख में Email और Gmail में क्या अन्तर है इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे है। इसलिए अगर आपको भी Email और Gmail में confusion रहता है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपका Confusion दूर हो जायगा। 

Email और Gmail में क्या अन्तर है इसके बारे जानना इसलिए भी ज़रूरी है क्योकि आज के समय में जैसे जैसे Internet जिस तरह से बढ़ रहा और हर चीज़ Online आती जा रही है। 

Email और Gmail में क्या अन्तर होता है
ईमेल और जीमेल में क्या अन्तर है

ऐसे में Email का इस्तेमाल भी ऑनलाइन में लगभग सभी जगह हो रहा है फिर चाहे आप किसी Job के लिए अप्लाई कर रहे हो, या फिर Online खरीदारी कर रहे हो ,Mobile में Play Store चलना हो या फिर Netflix ,Youtube Video देखनी आदि जैसे online जगह में Email (ईमेल आईडी ) का इस्तेमाल होता है। 

ज्यादातर लोग Email और Gmail को एक ही मानते है क्योकि Email का उपयोग Gmail के जरिये किया जाता है इसलिए लोग इन दोनों को एक ही मानते है 

जबकि Gmail or Email अलग अलग है। Email और Gmail में क्या अन्तर है इसे जानने के लिए हमे पहले Email क्या है और Gmail क्या है इन दोनों को समझना होगा तो चलिए जानते है। 

Email क्या है | What is Email in hindi

Email एक ऐसा माध्यम है जिसमे यूजर (User ) Internet ,Electronic Devices (Laptop ,Computer ,Mobile ) और Email Service Provider (जैसे Gmail ,Yahoo ,hotmail ,zoho mail )का इस्तेमाल करके एक दूसरे को मैसेज ,Document,Image ,Pdf आदि को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है। 

Email का पूरा नाम Electronic Mail होता है और इसके अविष्कार सन 1971  में हुआ था  तथा इसके अविष्कार का श्रय सर्वपृथम Roy Tomlinson  को दिया जाता है लेकिन दोस्तों ईमेल अविष्कारों में कुछ विवाद भी है। 

 Gmail क्या है | What is Gmail in Hindi

Gmail ,Google के द्वारा developed की गई एक Email सर्विस है। और इस सर्विस को Google ने 4 April साल 2004 में लॉन्च किया था

Gmail का पूरा नाम Google Mail है और यह Google की Email Service है जिसे गूगल अपने यूजर को फ्री (Free ) में Provide करता है लेकिन फ्री में Google 15GB तक का ही Storage देता है,अगर इससे ज्यादा Storage आपको चाहिए होता है तो तब आपको उसके लिए गूगल को पैसे देने होते है। लेकिन आमतौर पर एक यूजर के लिए 15GB storage काफी होता है 

Gmail एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते है। 

यह भी पढ़े

Email Address kya hota hai -पूरी जानकारी पढ़े

मोबाइल पर जीमेल अकाउंट कैसे बनाये

Email और Gmail में क्या अन्तर होता है | Email Gmail Differences in Hindi 

Email Gmail
Email का पूरा नाम Electronic Mail होता हैGmail का पूरा नाम Google Mail होता है
Email एक username होता है जिसे हम Email ID कहते हैGmail ,Google की फ्री Email Service और यहाँ आप अपनी email ID बनाते है
Email के जरिये आप मैसेज ,Image ,Document आदि को सेंड करते है
जबकि Email को सेंड करने के लिए Gmail का उपयोग किया जाता है 
Email या Email ID बनाने के लिए एक Email Service provider की जरूरत होती हैजबकि Gmail एक Google की एक फ्री ईमेल सर्विस है जहा आप ईमेल बनाते है
Email और Gmail में क्या अन्तर है

Email और Gmail में सबसे कॉमन अन्तर यही है की Email एक Electronic Mail होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और Email सेवा के जरिये किया है

जबकि Gmail ,Google की एक ईमेल सर्विस है जो अपने यूजर को ईमेल सर्विस प्रोवाइड करता है जहा से आप ईमेल आईडी को चलते है और ईमेल सेंड तथा प्राप्त करते है।

मेरी ईमेल आईडी कौनसी है | Meri Email ID Konsi Hai.

Email और Gmail में क्या अन्तर है पोस्ट के जरिये में आपको यह भी बताता चलता हो कि यदि आप अपनी ईमेल आईडी जानना चाहते है यानि आपको जानना है कि Meri Email Id Konsi hai तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन जाना पड़ेगा

और वहा आपको सबसे ऊपर Right कोने में अपनी Profile पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी email Id आपको देख जायगी। इस तरह आपको पता चल जायगा की मेरी ईमेल आईडी कोनसी है

Email ka full form kya hai

Email ka Full Form Electronic Mail hai.

Email ka kya kam aata hai.

ईमेल काफी जगह काम आता है जैसे Office के कामो में ,Online खरीदारी करने में ,bank में ,Online Form भरने में ,Play Store चलने में ,आदि में काम आता है।

निष्कर्ष

आशा करता हूँ अब आपको Email और Gmail में क्या अन्तर है (Email ,Gmail difference in hindi )समझ आ गया होगा आपको हमारा लेख से जोड़े कोई भी सवाल हो आप comment करके हमसे पूछ सकते है और लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

Leave a Comment