Email ID kaise banate hai| Email Id Banana Hai-जाने पूरी जानकारी

Email Id Banana Hai| Email ID kaise banaye|ईमेल आईडी बनाना है | Email Id banana hai कैसे बनाये | Email Id kaise banaye | ईमेल आईडी कैसे बनाये मोबाइल से |

दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है ,आज की पोस्ट में (Email Id Banana Hai| Email ID kaise banaye) आप अपने एंड्राइड मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाये या मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये इसके बारे बहुत आसान स्टेपो (step ) के साथ सिख जायगे। 

आज की टाइम में हर किसी के पास एक अपना जीमेल आईडी या ईमेल आईडी ज़रूर होना चाहिए। क्योकि आज के इंटरनेट के समय में ईमेल आईडी का प्रयोग ऑनलाइन हर जगह होता है।

अगर आपका अभी तक ईमेल आईडी नहीं है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है,

क्योकि आज की इस पोस्ट में आप अपने मोबाइल से email id कैसे बना सकते है इसके बारे में step by step बनाते वाला हूँ। 

Email Id Banana Hai-कैसे बनाये जाने पूरी जानकारी

Email Id banana hai – आप इस पोस्ट को एन्ड तक पढ़ने के बाद अपने मोबाइल में सिर्फ 2 से 5 मिनट के अन्दर जीमेल आईडी आसानी से बना पाओगे।

मोबाइल में जीमेल आईडी कैसे बनाये
मोबाइल में जीमेल आईडी कैसे बनाये।

लेकिन जीमेल आईडी कैसे बनाते है इसके बारे में बताने से पहले में आपको जीमेल (gmail ) क्या है या जीमेल आईडी क्या इसके बारे में बताना देता हूँ

जीमेल क्या है | what is gmail in hindi

Email Id Banana hai की इस पोस्ट के माध्यम से में आपको यह भी बताता चलो की Gmail क्या है ताकि आपको इसे समझने में आसानी हो।

जीमेल गूगल के द्वारा बनायी गई एक ईमेल सेवा (email service ) है, जोकि गूगल की तरफ से दी जाने वाली फ्री(free ) सेवा है ,इसका इस्तेमाल ईमेल सेंड और प्राप्त  करने में करने के लिए किया जाता है।जीमेल का पूरा नाम गूगल जीमेल(google gmail ) है।   

तो चलिए शुरू करते है अब जानते है कि मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाये.

एंड्राइड मोबाइल से जीमेल आईडी बनाने के दो तरीके है एक तरीके में आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर account.google.com सर्च करे बनाना सकते है.

और दूसरा जो सबसे आसान और जिसमे कम टाइम लगता है वह यह  कि आप gmail aap के जरिये जो की हर एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इस्टॉल आता है ,से  ईमेल आईडी बना सकते है। अगर आपके मोबाइल नहीं है तो आप इसको डाउनलोड भी कर सकते है.

और दूसरे तरीके में आप gmail app के जरिये भी gmail id बना सकते है। gmail app सभी एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल हुआ आता है अगर आपके मोबाइल नहीं है आप इसको डाउनलोड कर सकते है।

देखिये मोबाइल ब्राउज़र से और gmail app से जीमेल आईडी बनाने  तरीका एक सामान है। बस एक स्टेप अलग है जो की में आपको निचे इमेज के जरिये देखा रहा हूँ। 

mobile se gmail id kaise banaye.png
जीमेल आईडी
mobile se gmail id kaise banaye
how to create email id in hindi

मोबाइल में जीमेल आईडी कैसे बनाये-ईमेल आईडी कैसे बनाये।

आपको आसानी से समझ में आए इसलिए मैंने  स्टेप के जरिये आपको बनाते की कोशिश की है। 

स्टेप न० 1.

ब्राउज़र में  accounts.google.com या gmail .com सर्च करे। 

मोबाइल से जीमेल आईडी बनाये के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट चालू रखना है। उसके बाद आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है. यानि गूगल में आपको gmail.com सर्च करना है उसके पहले लिंक पर क्लिक करना है या आप चाहे तो सिदा भी सर्च कर सकते है उसके लिए आपको गूगल में यह टाइप करना होगा account.google.com

जैसे ही आप सर्च करते है आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखेगा जैसी आप निचे इमेज में देख सकते है 

जीमेल आईडी कैसे बनाये
जीमेल आईडी कैसे बनाये

स्टेप न० 2.

जब आप for myself पर क्लिक करते है , तब आपके सामने कुछ इस तरहे का फॉर्म जैसा इंटरफ़ेस देखता है।

 

यहाँ आपको अपने ईमेल आईडी के लिए अपनी डिटेल भरनी है

gmail id kasie banaye

यहाँ 

पहले कॉलम में आपको अपना पहला नाम (first name ) लिखना है। 

दूसरे कॉलम में आपको अपना आखरी नाम (last name ) लिखना है।  last name का मतलब है की आप अपने नाम के आगे क्या लगते है।

तीसरे कॉलम में आपको अपनी ईमेल आईडी का username बनाना है। 

यहाँ हो सकता है की जब username बनाये तो आपको आपकी पसंद का न मिले क्योकि जीमेल पर अगर पहले से आप जो username बना रहे है वह username से पहले से किसी और ने ईमेल आईडी बना राखी होगी तो ऐसा में जीमेल  वही कुछ ईमेल आईडी देखेगा आपको उनमें से चुन सकते। है 

चौथे और पाचवे कॉलम में आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड बनाना है।

पासवर्ड ऐसा बनाये जो आपके लिए याद रखना आसान हो। 

यह सब डिटेल भरने के बाद next पर क्लिक कर दे। 

स्टेप न० 3

Next पर क्लिक करने  आपके कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा। 

email id kasie banaye
email account

यहाँ पहले कॉलम में  मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाता लेकिन यह optional होता है। यानि आप चाहे तो मोबाइल नंबर डाले और आप चाहे तो न डाले। 

लेकिन मोबाइल नंबर ईमेल अकाउंट की  सिक्योरिटी में काम आता है यानि अगर आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते तो ऐसे में दोबारा ईमेल आईडी का पासवर्ड बनाने में मोबाइल नंबर काम आता है। 

दूसरे कॉलम में आपको रिकवरी ईमेल आईडी डालने को कहा जाता है। यानि अगर आपके पास पहले से कोई जीमेल आईडी है तो उसे यहाँ दाल सकते है। यह भी पासवर्ड भूल जाने के टाइम काम आती है। 

लेकिन यह ऑप्शनल है। आप चाहे तो डाले और न चाहे तो मत डाले। 

तीसरे कॉलम में आपको अपनी date of birth यही जन्म तिथि डालनी है। 

चौथे कॉलम में आपको अपना gender select करना है। 

यह भरने के बाद आपको next पर क्लिक करना है। जैसे ही आप next पर क्लिक करते आपके सामने privacy and terms का पेज खुलकर आएगा यहाँ आपको पेज के निचे जाना है और यहा I Agree पर क्लिक करना है। 

जैसे ही आप I Agree क्लिक करेंगे आपका जीमेल आईडी बन जायगी। और आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखेगा। 

mobile se gmail account kaise banaye
email id

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने सीखा की Email Id kaise banate hai यानि Email ID banana hai .-गूगल अकाउंट कैसे बनाए आशा करता हो की अब आप को पोस्ट पड़ने के बाद समझ आ गया होगा की एंड्राइड मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे बनाये।अब आप भी मेरे इन स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने की कोशिश करे। क्योकि अब आपको पता चल गया है की मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाते है। 

अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया या फिर आपका कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

ईमेल आईडी को delete कैसे करे या ईमेल आईडी को कैसे हटाए

 

Leave a Reply