EMI Pe Mobile Kaise Kharide|किस्तों (EMI)पर मोबाइल कैसे ले।

2022 में किस्तों पर मोबाइल कैसे ख़रीदे आज की पोस्ट में आप जानेगे की अगर आपके पास मोबाइल खरीदने के लिए पुरे पैसे नहीं है तब आप कैसे EMI पर मोबाइल खरीद सकते है।क्योकि दोस्तों आज के समय में महगाई इतनी हो गई है इसलिए आज की पोस्ट जरिये में आपको बताने की कोशिश कर रहा हो की EMI पर मोबाइल कैसे ख़रीदे यानि किस्तों पर मोबाइल कैसे ख़रीदे या How to buy mobile on EMI 

EMi pe mobile kaise kharide

दोस्तों आज का समय Internet और smartphone (Mobile ) का है और यही वजह है की आज हर किसी के पास मोबाइल है और इंटरनेट है।

लेकिन कुछ ऐसा लोग भी अभी जिनके पास मोबाइल के लिए पुरे पैसे न होने के कारण वह अपना मोबाइल खरीदने के सपने को पूरा नहीं कर पते है। लेकिन आज यह पोस्ट पढ़ने के बाद वह भी अपने मोबाइल खरीदने के सपने को पूरा कर सकेंगे क्योकि आज में आपको EMI par mobile kaise kharide इसके बारे में बताने वाला हो लेकिन उससे पहले में आपको यह बता देता हो की यह EMI क्या होता है क्योकि कुछ लोगो को कंफ्यूज हो रहे होंगे की आखिर यह EMI है क्या।

EMI क्या होता है | What Is EMI

दोस्तों आज के महगाई के समय में सबके लिए पुरे पैसे देकर मोबाइल ख़रीदा आसान नहीं है क्योकि घरो के और भी खर्चे होते है इसलिए लोगो के यह परेशनी को देखते हुए लगभग सभी कंपनी अपने मोबाइल को EMI यानि किश्तों पर बेचने लगी है जिससे की गरीब के पास भी मोबाइल आ सकते और वह भी मोबाइल चला सके। 

दोस्तों EMI एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको Mobile या कुछ और भी समान खरीदने के लिए पुरे पैसे नहीं देने होते है बल्कि मोबाइल के पुरे पैसे को हर महीने की आसान किश्तों पर देना होता है। और आपको मोबाइल पहले किश्त में ही मिल जाता है और बाकि की बची हुई किश्त को आप हर महीने देने होती है। 

EMI Full Form क्या है

EMI का फुल फॉर्म Full Equated Monthly Instalment है जिसका हिंदी मीनिंग है समान मासिक किस्त किसको हर महीने देना होता है.

इसका मतलब यह है की आपको मोबाइल के पैसे पुरे नहीं देने होते है अगर आप credit card से ख़रीदे है तो आपको बस पहले किस्ती कट जाती है उसके बाद हर महीने क़िस्त अकाउंट से जाती रहती है।अगर आप किसी स्टोर से खरीद रहे और आपके पास क्रेडिट कार्ड या और कोई सा कार्ड नहीं है तो ऐसे में वह स्टोर वाले तो आपको मोबाइल के डाउन पेमेंट देकर बाकि की क़िस्त बन जाती है।

यह भी पढ़े

UPPCL का पूरा नाम क्या है 

SSC का पूरा नाम क्या है

किश्तों पर Smartphone कैसे ख़रीदे। How to Buy Mobile on EMI

दोस्तों EMI पर यानि किश्तों पर मोबाइल को खरीदने के दो तरीके है। पहला तरीका Offline और दूसरा तरीका Online है आइये समझते है

Offline EMI Pe mobile kaise kharide

Offline EMI पर मोबाइल खरीदने के लिए आपको Mobile के Retail Store पर जाना होगा और वहा आपको अपनी पसंद का मोबाइल चुनना है और फिर आपको Retail Store वाले से अपने मोबाइल के लिए EMI यानि किश्तों बनाने के लिए बोलना है उसके बाद वह आपको EMI के बारे में सब जानकारी देगा और फिर आपसे एक दो डॉक्यूमेंट लेगा उसके बाद आपसे मोबाइल के कुछ पैसे लेकर बाकि पैसे की किश्ते बनाना देगा और आपको मोबाइल मिल जायगा।

यह तो हमने जान लिया की ऑफलाइन किश्तों पर मोबाइल कैसे ख़रीदे छीलिये अब जानते है की Online kisto par mobile kaise kharide

Online EMI pe mobile kaise kharide

Online EMI पर मोबाइल खरीदने बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी रिटेल स्टोर पर जाने की जरूरत भी नहीं है। Online किश्तों पर मोबाइल ख़रीदे ने लिए आपको amazon या flipkart पर अपना एक अकाउंट बनाना है। अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने किसी फ्रेंड्स या किसी रिस्तेदार के मोबाइल से ऑनलाइन किश्तों पर मोबाइल बुक कर सकते है। 

ऑनलाइन मोबाइल बुक करने के लिए आपके पास या आपके फ्रेंड्स या रिस्तेदार के पास क्रेडिट कार्ड  होना जरूरी है। क्योकि ऑनलाइन किश्तों पर मोबाइल खरीदने के लिए आपके मोबाइल की किश्त क्रेडिट कार्ड के जरिये ही बनती है।इसलिए अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड न हो तो आप किसी अपने जानते होवे के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल बुक कर सकते है और फिर आप हर महीने की किश्त को उसके अकाउंट में टाइम पर जमा करते रहे। 

फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे ले -Flipkart और Amazon से किस्तों पर मोबाइल कैसे ले।

फ्लिपकार्ट और अमेज़न से यानि ऑनलाइन ई एम आई पर मोबाइल खरीदने के लिए आपको किसी भी मोबाइल स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल खरीद सकते है आइये जानते है कैसे।

  1. Online Kisto par Moible kharidne के लिए आपको फ्लिपकार्ट या अमेज़न या और किसी अन्य वेबसाइट visite करे या फिर इनकी Application को अपने मोबाइल में Download करना है
  2. अब आपको फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर अपने अपना अकाउंट यानि आईडी बनानी है आईडी आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से बना सकते है।
  3. अकाउंट यानि आईडी बन जाने के बाद आपको वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाना है और जो मोबाइल आप लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है। जिस मोबाइल को आप किस्तों पर खरीदना चाहते है।
  4. Mobile Select हो जाने के बाद आपको उसे Buy यानि खरीदने के लिए वही Buy का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है।
  5. जैसी ही Buy पर क्लिक करते है आपके सामने मोबाइल को खरीदने के कुछ ऑप्शन आ जाते है और EMI pe mobile kharidne के लिए यही आपको EMI का ऑप्शन मिल जाता है बस आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और जितने महीनो की आप क़िस्त बनाना चाहते है उसे चुन ले।
  6. इसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस सही से देख लेना है फिर अपने क्रेडिट कार्ड या अगर आपके पास बड़े बैंक जैसे HDFC , ICICI ,AXIS BANK आदि का डेबिट कार्ड है आप उससे पर किस्तों पर मोबाइल खरीद सकते है। कार्ड चुने के बाद आपको पेमेंट का प्रोसेस पूरा करना है।
  7. पेमेंट पूरा होते है आपको आपके डिलीवरी एड्रेस को चेक कर लेना है और फिर उसी एड्रेस पर आपको मोबाइल मिल जायगा और फिर हर महीने पैसे यानि क़िस्त काटना चलो हो जायगी।

Leave a Reply