
Facebook पहले से ही अपने यूजर के समय समय पर कुछ न कुछ नेय नेय अपडेट लता रहा है। जिससे उसके यूजर का इंटरेस्ट बना रहे.
इसी को नज़र में रखते हुए फेसबुक अब यूजर के लिए एक स्पीड वीडियो डेटिंग ऐप ला रही है.
जिसका नाम स्पार्केड (Sparked ) रखा गया है।लेकिन यह अभी टेस्टिंग फेज (testing phase ) में चल रही है।
Facebook Sparked app क्या है
Sparked फेसबुक का एक स्पीड वीडियो डेटिंग ऐप है जोकि अभी टेस्टिंग फेज में चल रहा है।
जोकि कंपनी की NPE Team ने बनाया है।जो फेसबुक इन हाउस ग्रुप में प्रायोगिक ऐप्स पर काम करता है.
कंपनी के मुताबिक sparked में खास लोगो (king people) के लिए इसको ऑफर किया जाएगा,इसका जिक्र sparked के वेबपेज (webpage) पर किया गया है.
और यह भी बताया गया है की इसको इस्तेमाल करने लिए आपको पब्लिक प्रोफाइल की जरूरत नहीं है.
और न ही मैचिंग करने के लिए स्वाइप करने और साथ ही साथ एंडलेस डायरेक्ट मैसेज ( engless DM) करने की भी जरूरत नहीं है
इसको आप अपने फेसबुक अकाउंट से ही इस्तेमाल कर सकेंगे.और इसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे.
Sparked के बारे में सबसे पहले The Verge के Ashley Carman ने लिखा था.
The Verge के अनुसार इसमें पहला वीडियो डेट 4 मिनट के लिए होता है और अगर दुबारा से वही यूजर वीडियो डेट पर आते है तो तब दूसरे स्पीड वीडियो डेट के लिए दोनों को 10 मिनट का समय मिलता है.
और यदि दूसरे वीडियो डेट में भी दोनों यूजर के बीच सब कुछ सही रहता है तो ऐसे में यूजर को दूसरे प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, ईमेल, आई मैसेज पर बात करने के लिए और एक दूसरे अपनी अपनी इनफार्मेशन शेयर करने ला सुझाव देता है जिससे की वह एकदूसरे से कँनेट रहे.
Sparked के नियम
Sparked का इस्तेमाल करने या इसपर साइन अप करने से पहले यूजर को इसके कुछ नियम या शर्तो को एग्री करना पड़ता है.
जैसे की इन नियमो के अनुसार दोनों यूजर को एक दूसरे का सम्मान (respect) करना है.और ऐप को सेफ जगह रखना आदि शामिल है
इस ऐप को खास कर अच्छे लोगो (kind people) की बात बार बार की गई है इसलिए इसे यूज़ करने के लिए यूजर को बताना होता है की वह व्यक्ति है
और इसका जवाब sparked के लोग रिव्यु करते है,और उन्हें यूजर सही यानि अच्छा (Kind) लगता है तो वह यूजर के साइन अप को अप्रूवल करते है।
अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है की यह ऐप सभी यूजर के लिए कब तक होगा.