Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है।

Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है।

आज की पोस्ट के जरिये में आपको फ्री फायर का मालिक कौन है और फ्री फायर किस देश का गेम है ,इसकी पूरी जानकारी दे रहा हूँ इसलिए पोस्ट को पूरा जरूरी पढ़े 

क्योकि दोस्तों आज से समय में लगभग हर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और यही वजह है की जब भी किसी व्यक्ति को खाली समय मिलता है वह अपने खाली समय में या तो किसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन चलता ,या फिर यूट्यूब पर वीडियो देखता है ,या फिर अगर उसे गेम खेलना पसंद है तो वह मोबाइल में गेम खेलता है। 

वैसे अगर देखा जाए तो पिछले एक दो सालो में जबसे मोबाइल और जिओ के आने के बाद इंटरनेट सस्ता हुआ है तबसे गेम का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है। 

और दोस्तों गेम जो है मनोरजन का एक काफी अच्छा साधन है और इसके हमारे mind की भी excersice हो जाती है। और अगर आपने फ्री फायर खेलते होंगे तो आपको पता होगा की फ्री फायर खेलने में कितना मज़ा आता है। वैसे ज्यादा उम्र के लोग को गेम खेलना कम पसंद करते है लेकिन आज के बच्चे और यंग लोगो को गेम खेलना काफी पसंद है। 

और इतना ही नहीं काफी लोग तो गेम खेलकर ही काफी अच्छा पैसा भी कमा रहा है। आज के समय है.चलिए अब जानते है की फ्री फायर का मालिक कौन है। 

Free Fire का मालिक कौन है।Free Fire ka malik kon hai

Forrest Li Free Fire Game के मालिक और Garena कंपनी जोकि वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी है उसके फाउंडर है.बात करे इनके जन्म की तो इसका जन्म सन 1997 में चाइना में हुआ था एक बात और इन्होने (Forest Li) ने  अपना बिज़नेस सिंगापूर में शरू किया था। 

इनकी कंपनी के वैसे और भी गेम है लेकिन Free Fire जो है वह पॉपुलर गेम में से एक गेम है जिसकी काफी लोकप्रियता है और इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि Fire Fire  को play Store पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है।

चलिए अब जानते है की फ्री फायर किस देश का गेम है। 

Free Fire Kis Desh Ka Game Hai | फ्री फायर किस देश का गेम है।

दोस्तों जैसा के मैंने आपको बताया की Forrest Li ने अपने बिज़नेस को सिंगापूर से शरू किया और इसके साथ साथ यही ,यह Garena के फाउंडर भी बने। 

तो इसलिए हम कह सकते है की Free Fire सिंगापूर का गेम है। दोस्तों Garena जो है वह एक एंड्राइड और iOS गेम बनाने वाली कंपनी है और इसी कंपनी ने 30 सितम्बर 2017 में फ्री फायर गेम की शरुआत की थी। 

Free Fire  मल्टीप्लयेर वीडियो गेम है जिसको  Smartphone ,Laptop या computer में Online खेला जाता है इसमें अलग अलग बैटल चलते रहते है। 2019 में Free Fire सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था  

एक बात और दोस्तों Free Fire बनाने वाली कंपनी Garena की शरुआत 2009 में हुई थी और आज यह Online Game Developer Leading Platform hai .

दोस्तों आशा करता हो की आपको मेरी यह Free fire किस का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है की जानकारी पसंद आई होगी अगर कुछ समझ में नहीं आया हो तो हमें कमेंट में ज़रूर बताए।

यह भी पढ़े

गूगल पे की देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

Leave a Reply