Godaddy से डोमेन नेम कैसे ख़रीदे। How to buy Godaddy’s domain name.

Domain name आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है ,डोमेन नेम में आप वह नाम चुनते है जो आपके कारोबार (Business) का नाम या बिज़नेस या सर्विस  से  रेलेटेड या अगर आप ब्लॉगर है तो आपकी niche से रेलेटेड  नाम होता है। 

आसान शब्दों में डोमेन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम है जिसे लोग इंटरनेट यानि गूगल पर सर्च करके आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आते है। और आपके ब्लॉग या कारोबार के बारे में जानकारी को पढ़ते है जो आपने वेबसाइट पर डाली है।

Godaddy se domain kaise kharide

Godaddy क्या है। What is Godaddy in hindi

Godaddy एक बहुत ही पोलुलर होस्टिंग और डोमेन provider कंपनियों में से एक है जिसका इस्तेमाल लाखो लोग करते है ,godaddy होस्टिंग ,डोमेन नेम ,ईमेल सर्विस ,ssl सर्टिफिकेट ,आदि जैसे सर्विस अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है। godaddy अपने कस्टमर को 24/7 Phone support देती है,जिसके जरिये कस्टमर जब चाहे expert से सीधे कॉल के जरिये अपनी प्रॉब्लम का हल पा सकते है. 

Godaddy से Domain कैसे ख़रीदे – पूरी जानकारी

यदि आप godaddy से अपने कारोबार या ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीना चाहते है तो उसके लिए मैंने निचे Step by Step पूरी जानकारी दी है आपको इसको ध्यान से पढ़ लीजिए 

  1. Godaddy से डोमेन खरीने के लिए आपको godaddy की वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में godaddy लिखकर सर्च करे सबसे ऊपर आपको godaddy की official वेबसाइट देखेगी उसपर क्लिक कर दे। 
  2. अब godaddy पर gmail account से sign up यानि godaddy account बना लीजिये
  3. अब आपको डोमेन नाम सर्च करने के लिए godaddy के search bar में वह नाम सर्च करे जिसे आप अपना डोमेन बनाना चाहते है .जैसे ही आप नाम सर्च करेंगे आपको अलग अलग डोमेन एक्सटेंटशन के साथ अपने डोमेन नेम के लिस्ट नज़र आएगी
  4. आपको यहाँ से किसी एक डोमेन एक्सटेंशन के साथ अपने डोमेन नेम को Select करना है. Select करने के लिए आपको लिस्ट में हर डोमेन नेम के आगे Add to Cart लिखा हुआ नज़र आएगा आपको इस पर क्लिक कर लेना है 
  5. क्लिक करने के बाद आपके सामने Cart दिखेगा जहा डोमेन नेम और price show होगा ,डोमेन खरीदने के लिए आपको Continue shopping पर क्लिक करना है उसके बाद एक बार और Continue to Cart पर क्लिक करना है 
  6. उसके बाद आपको Domain की सारी जानकारी देखने को मिलेगी अब आपको यहाँ सबसे निचे I’m ready to Pay पर क्लिक करना है.उसके बाद अपने जो शरू में जीमेल अकाउंट से Godaddy अकाउंट बनाया था उससे Sign in करे
  7. उसके बाद Payment करे ,Payment आप UPI,Netbanking,Debit Card या Credit Card किसी से भी कर सकते है। Payment Complete होते ही आपका डोमेन नेम आपके godaddy अकाउंट में आ जायगा जिसे आप जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते है होस्टिंग के साथ.

यह भी पढ़े

Gmail Account kaise banaye

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने

Domain क्यों जरूरी होता है

मान लेते है की आप एक दुकानदार है और आपके दुकान बाजार से थोड़ा हटकर है और आप अपने अपनी दुकान का कोई नाम नहीं रखा है  तो अब आप जरा सोचिये कि क्या बिना नाम के कोई दुकान या कारोबार होता है और अगर किसी ग्राहक को आपकी दुकान के पास आना हो तो वह लोगो से क्या नाम पूछेगा इसलिए जिस तरह दुकान का नाम ही दुकान की पहचान होती है ठीक उसी प्रकार कारोबार या दुकान को ऑनलाइन लाने के लिए डोमेन नाम जरूरी होता है क्योकि डोमेन नाम नेम के जरिये ही लोग आपके कारोबार की वेबसाइट को देख पते है।

FAQ

Q1 सस्ता Domain कहा से ख़रीदे

आज के समय में बहुत सरे डोमेन नाम provider है और सबका डोमेन price अलग अलग होता है। बात करे godaddy की तो यहाँ आपको 99 से  डोमेन नाम starting  है। अगर आप godaddy की होस्टिंग खरीदते है तो godaddy आपको एक डोमेन नाम फ्री देता है। price जानने के लिए यहाँ क्लिक करे। Godaddy price

Q2. Top Level Domain क्या है

Top Level Domain इस प्रकार है  .com , .net , .org आदि

Q3. अच्छा domain नेम कैसे चुने

एक अच्छा डोमेन नेम वह होता है जो आपकी Niche या कारोबार से रेलेटेड हो और simple और छोटा हो

Q4. Sub domain नाम क्या होता है

Sub Domain name वह name होता है जो Main Domain या Second Domain Name से पहले आते है इसे  Third Level Domain Name भी कहा जाता है जैसे  http:// abcd.example.comयहाँ abcd sub domain name है और example.com second level domain है 

 

Leave a Reply