Google Mera Naam Kya Hai| गूगल मेरा नाम क्या है.

दोस्तों आज हमारे दिमाग में जो भी सवाल आते है हम पहले उसे Google पर जरूर सर्च करते है,आप जानते है की Google से लोग अक्सर एक सवाल जरूर पूछते है की गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai )

या फिर पूछते है की OK Google meira naam kya hai batao .Google एक सर्च इंजन है जिसके पास लगभग हमारे सभी सवालो की जवाब मिल जाते है और गूगल भी अपने यूजर के लिए न्यू फीचर लता रहता है जिससे की यूजर को गूगल का इस्तेमाल करने और अपने सवालो के जवाब पाने में मदद मिले।

यही सोचकर गूगल ने 2016 में Google Assistent लो लांच किया जिसकी मदद से हम Google पर अपने आवाज़ (Voice ) में कुछ भी सर्च यानि पूछ सकते है।जिनको लिखना नहीं आता उनके लिए Google Assistent बहुत ही ऐसा फीचर है और उनको इससे बहुत मदद भी मिले। लेकिन गूगल पर यह सवाल काफी बार पूछा गया है की What Is My Name Google (Google mera naam kya hai ). 

आज की पोस्ट में आप इसके बारे में ही विस्तार से जानेगे  तो दोस्तों आइये जानते है की कैसे गूगल हमारा नाम बताता है।

google mera naam kya hai

क्या होता है दोस्तों जब हमारे पास खाली समय होता है तो हम अपने मोबाइल में कुछ न कुछ करते रहते है,कुछ लोग गूगल पर बैठे बैठे जब यह सर्च करते है की Hey Google या Ok Google मेरा नाम क्या है और जब गूगल नाम बताता है तब उन्हें अच्छा लगता है और इससे तरह वह गूगल से सवाल करते रहते है। 

लेकिन यहाँ जानने वाली बात यह है की यह सब होता कैसे है  की गूगल से पूछते है की Google Mera Naam Kya Hai बोलकर वह कैसे आपका नाम बता देता है। आइये जानते है।

हेलो गूगल मेरा नाम क्या है -Hello Google Mera Naam Kya Hai

आज के इंटरनेट के समय में गूगल हमारे हर सवाल का जवाब देने वाला बन गया है क्योकि आज के समय में गूगल के पास हर तरह की जानकारी है इसलिए हमे हमारे ज्यादातर सवालो की जवाब मिल जाते है. 

क्या आप जानते है Google सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है जहा रोज़ाना लाखो लोग कुछ न कुछ सर्च करते है। किसकी Google अपने गूगल के लिए काम करता है अपने यूजर को अच्छा बनाने के लिए गूगल कुछ न कुछ लता ही रहता है और इसलिए गूगल अपने उन यूजर के लिए Google Assistant लाया जो पढ़ना न जानते है हो और ऐसे लोग भी अपने सवालो को गूगल पर बोलकर सर्च कर सके और अपने सवालो के जब पा सके। 

Google Assistant की मदद से आप गूगल पर बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते है यह बहुत ही आसान है जिसका यूज़ से आप गूगल से बोलकर कुछ भी सर्च यानि पूछ सकते है।आप गूगल मेरा नाम क्या है यह भी पूछ सकते है और गूगल आपको आपका नाम बताएगा। 

गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai

आइये जाने गूगल कैसे बताता है या बताएगा आपका नाम,वैसे आज हम गूगल से बहुत सवाल पूछते है यदि आप गूगल से पूछना चाहते की गूगल मेरा नाम क्या है और गूगल आपको आपका नाम बातएगा आइये जाने कैसे। 

Google पर अपना नाम पूछने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Assistant को खुलना यानि open करना है। आज के नए मोबाइल में google Assistant आता है और आपको उससे चालू यानि Active करना पढता है और एक्टिव करने के लिए आपको मोबाइल के home icon को होल्ड करके Ok Google या Hey Google बोलना है और Google Assistant Active हो जाता है। और आप गूगल से अपना पूछने के लिए बोले google mera naam kya hai और फिर गूगल आपका नाम बताएगा। 

दोस्तों जब मैंने गूगल से पूछा की Google Mera Naam Kya hai Google ने मेरा नाम बता दिया बोलकर भी और मोबाइल की स्क्रीन पर भी लिखा। नीच इमेज में देखे सकते है. 

google mera naam kya hai

गूगल मेरा नाम क्या है -गूगल आपने नाम कैसे बताता है जाने।

आप जानते है की जब आप गूगल से पूछते है Google Mera Naam Batao या फिर आप पूछते है की Google Mera  Naam Kya hai तो गूगल आपका नाम कैसे बता देता है। 

तो दोस्तों गूगल हमारा नाम यानि आपका नाम इसलिए बता देता है क्योकि आप अपने मोबाइल में जीमेल आईडी से लॉगिन रहते है और जीमेल आईडी में हमारा नाम होता है और जब हम मोबाइल का home battun या Home Icon प्रेस करके पूछते है Ok google Mera Naam kya hai तो गूगल हमारी गूगल अकाउंट के नाम को बता देता है।

ईमेल एड्रेस क्या होता है और ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है।

ईमेल आईडी कैसे बनाये अपने मोबाइल से पूरी जानकारी पढ़े। 

whatsapp kya Hai .

Google आपका नाम कैसे बताएगा (Google mera naam kya hai )

गूगल से अपना नाम पूछने के लिए या फिर अपने नाम के अलावा कुछ और भी पूछने के लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना है। 

1 . सबसे पहले गूगल पर बोलकर सर्च करने के लिए आपको Google Assistant को चालू यानि Active करना है. 

2 . चालू करने के लिए आपको मोबाइल के Home Icon को Hold करना है कुछ देर के लिए और Ok Google या Hey Google बोलना है और Active हो जायगा। 

3 . उसके बाद आप अपना नाम पूछे की Google Mera Naam kya hai फिर इस तरह गूगल आपको आपका नाम बताएगा और इससे तरहे आप गूगल से बोलकर अपने सवाल पूछ सकते हो। 

Google Assistant क्या है

गूगल असिस्टेंट ,गूगल का ही एक प्रोग्राम है जिससे गूगल की टीम ने ही बनाया है इसे Victual Assistant भी कहते है क्योकि यह पूरी तरह Voice पर चलता है। आप गूगल असिस्टेंट को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते है यानि यह आपके डाटा के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

Ok Google तुम क्या कर सकती हो

आइये जाने की गूगल आपके लिए क्या क्या कर सकता है क्योकि दोस्तों आप इससे सिर्फ अपना नाम ही बल्कि और भी बहुत कुछ पूछ सकते है जैसे की मेरा नाम क्या है ,मेरा जन्मदिन कब है ,मेरी उम्र कितनी है ,आदि जैसे सवालो का जवाब भी पा सकते है। आइये इसके बारे भी और भी जाने। 

Google Assistant क्या क्या कर सकता है।

गूगल असिस्टेंट आपके लिए निम्म काम कर सकती है। 

  1. Vocie Message Type – Google assistant की मदद से आप अपने सोशल मीडिया पर अपनी voice के जरिये मैसेज टाइप कर सकते है और सेंड कर सकते है। इससे आपका लिखने का टाइम बच जाता है और यह उन लोगो की काफी मदद करता है जिन्हे लिखने में परेशानी होती है। 
  2. मौसम की जानकारी – जी है दोस्तो आप गूगल असिस्टेंट से आज ,कल ,यहाँ तक की पुरे एक हफ्ते के मौसम का हल चल पूछ सकते है इसलिए लिए आपको सिर्फ गूगल से बोलना है की आज के मौसम का क्या हल है और यह आपको पूरी जानकारी देगा की मौसम कैसा रहने वाला है। 
  3. Google सर्च – दोस्तों कभी कभी हमें किसी टॉपिक या किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए होती है लेकिन हमारे पास उससे टाइप करके सर्च करने का टाइम नहीं होता है तो ऐसे में काम आता है गूगल सर्च यानि गूगल अस्सिस्टें सर्च के लिए भी काम करता है आप अपनी आवाज़ के जरिये कुछ भी सर्च कर सकते है। 
  4. समाचार – इसकी मदद से आप ताज़ा समाचार की जानकारी भी ले सकते है। 

दोस्तों गूगल असिस्टेंट ऐसे बहुत से काम कर सकता है सबको बताना मुश्किल है लेकिन आप इससे कॉल ,अनुवाद ,गूगल सर्च ,गूगल फोटो ,मौसम का हाल ,समाचार ,फिल्मो आदि जैसे के बारे में जानकारी पा सकते है वह भी अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके। 

 

Leave a Reply