आज की पोस्ट में हम सीखेंगे की instagram pe real follower kaise badhaye और इसके लिए में आपको ऐसे 10 टिप्स बताऊंगा जिससे आपके रियल फॉलोवर बढ़ेंगे ,आज समय स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट है इसलिए Instagram दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Photo sharing and video शेयरिंग प्लेटफार्म बनता जा रहा है।
जबसे से स्मार्टफोन और इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से हर कोई अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को यूज़ कर रहा है ,अगर बात करे इसे यूज़ करने वालो की तो इंस्टाग्राम को हर वर्ग के लोग बड़े हो या छोटे सभी यूज़ कर रहे है यही नहीं इंस्टाग्राम को बड़े बड़े सेलिब्रिटी (celebrity) और कम्पनिया भी कर रही है।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर social media platform बन चूका है। मुझे पता है आप भी इंस्टाग्राम का use जरूर करते होंगे यदि आप इंस्टाग्राम का यूज़ करते है लेकिन इंस्टाग्राम पर आपके follower कम है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होगी क्योकि में इसमें इंस्टाग्राम पर follower kaise badhaye की टिप्स शेयर की है लेकिन उन्हें जानने से पहले यह जानते है की instagram kya है.
Instagram kya hai
इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल मीडिया aap में एक है। इंस्टाग्राम आज की सयम की सबसे ज्यादा लोकप्रिय फोटो और शार्ट वीडियो (photo and video ) को शेयर करने वाली फ्री ऐप (app ) है। इसमें आप अपनी फोटो ,वीडियो को अपलोड कर सकते है और आपके follower आपके फोटो और वीडियो को like ,share और उस पर comment कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन,इंटरनेट,ईमेल आईडी या फेसबुक अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर होना चाहिए। चलिए अब इंस्टाग्राम पर follower बढ़ने के tip और trick के बारे में जानते है।
Instagram par follwers kaise Badhaye|इंस्टाग्राम पर Likes कैसे बढ़ाये
1. सबसे पहले Account Create करे अगर नहीं है तो
अगर आप इंस्टाग्राम पर न्यू है और आपका इसपर अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अपना अकाउंट बनाये ,इंस्टाग्राम पर आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या फेसबुक आईडी से इनमें से आपके पास जो भी आप उससे इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते है। यदि आप फेसबुक आईडी का इस्तेमाल पहले से करते है तो आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट इसी आईडी से बनना चाहिए
क्योकि आपके फेसबुक फ्रेंड्स में से जो भी इंस्टाग्राम यूज़ करते होंगे वह भी आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लेंगे और इससे आपके इंस्टाग्राम के follower शरू से ही बढ़ने स्टार्ट हो जायगे।
2. Instagram Profile को Simple और optimize रखें
आपका अकाउंट न्यू हो या आप पहले से इंस्टाग्राम यूज़ करते हो आपको अपने इंस्ट्राग्राम की प्रोफाइल को सिंपल और साफ रखना है जिससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल चेक करे तो उसको आपके बारे में सही information मिले और उसे पढ़ने के बाद वह आपको फॉलो कर सके।
इसे करने के लिए अपने instagram account पर जाकर profile पर क्लिक करे और वहा पर edit profile पर click करे ,यहाँ आपको instagram account की profile से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जायगी।
यहाँ आपको अपना नाम ,अपना username ,Username को सर्च करके ही न्यू यूजर आपके अकाउंट पर आयगे इसलिए username को सिंपल तथा अपने नाम या काम से रिलेटेड रखे।
अगर आप अपने बिज़नेस के लिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट create किया है तो उसकी वेबसाइट का लिंक दाल सकते है और bio में शार्ट में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में लिखे ,अपना ईमेल भी डाले।
3. Profile की Image अच्छी Quality की अपलोड करे
अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर अच्छी quality और Image को अपलोड करे यह बहुत ही important है क्योकि जभी कोई नई user आपके प्रोफाइल पर आता है तो उससे आपकी प्रोफाइल पर जो भी Image है उसे क्लियर देखना चाहिए।
4. Post में Hashtage को यूज़ करे
आप जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करे तो उस पोस्ट के first comment में उस पोस्ट से रिलेटेड hashtage का उपयोग ज़रूर करे। क्योकि hashtag का उपयोग करने से आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुँचती है और इससे न्यू followers बढ़ने के चांस भी बढ़ते है।
5. Instagram Stories डाले
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज़ जरूर डाले क्योकि इंस्टाग्राम में सबसे पहले यूजर के नज़र stories पर जाती है क्योकि यह सबसे ऊपर देखे देती है।
Stories में आप अपने follower को अपनी न्यू पोस्ट के बारे में ,या behind sence ,या अपडेट देने के लिए और अगर बिज़नेस अकाउंट है तो अपने follower को न्यू ऑफर बताने के लिए स्टोरी दाल सकते है।
6. Instagram Reel डाले
जबसे इंडिया में टिकटोक बैंड हुआ है तब से काफी सरे शार्ट वीडियो शेयरिंग app आ गए है इसी को नज़र में रखते होवे इंस्टाग्राम भी शार्ट वीडियो को शेयर करने के लिए इंस्ट्राग्राम में ही एक अपडेट डाला जिसको Instagram Reel का नाम दिया। और यह बहुत जल्दी हिट हुआ और इसकी रीच भी बहुत है।
रील में आप 15 सेकंड का शार्ट वीडियो दाल सकते है अगर आप अपने follwer जल्दी बढ़ना चाहते है तो डेली रील को शेयर करना शरू कर दे क्योकि रील की रीच बहुत है और इंस्टाग्राम भी रील को ज्यादा से ज्यादा लोगो को देखता है।
7.Post location share करे
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करे तो उसमे लोकेशन शेयर करे और उस लोकेशन के नाम का hashatage भी यूज़ करे ऐसा करने से उस लोकेशन पर एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर तक आपकी पोस्ट पहुंचने के चांस काफी बढ़ जाते है और अगर उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगी तो वह हो सकता है आपकी प्रोफाइल पर और आपको फॉलो करे इसलिए प्रोफाइल को हमेश अच्छा रखे।
8. Instagram पर रेगुलर्टी बनाए
इंस्टाग्राम पर रेगुलर रहना बहुत जरूरी है अपने follower को engage रखने के लिया ,ऐसा न करे की आप पुरे हफ्ते में सिर्फ एक या दो पोस्ट ही कर रहे हो बल्कि आपको डेली अपने follower के लिए पोस्ट करनी है ,देखिये अगर पोस्ट पर like ,comment कम भी आए तब भी आपको डेली पोस्ट डालनी है। और पोस्ट में सिर्फ इमेज ही नहीं बल्कि रील ,स्टोरी को भी यूज़ करे।
9. इंस्टाग्राम पर लाइव जाए
अपने follower से बातें करने के लये कभी कभी लाइव भी जाए और अपने follower को वैल्यू प्रोवाइड कीजिये उनके सवालो के जवाब दे ,और हो सके दूसरे इंस्टग्रामार से लाइव में कलाब्रेशन (collabration ) करे इससे आप उनके follower तक पहुंच पायगे और इस तरह आपको न्यू follower मिल पायगे
10. Fake Follower बढ़ाने से बचे।
देखिये कुछ लोग ऐसी वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करके अपने फेक follower बढ़ा लेते है लेकिन आपको ऐसी वेबसाइट और ऐप का उपयोग नहीं करना है ,क्योकि ऐसे follower किसी काम के नहीं होते है और ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी खतरा रहता है।
Instagram महत्वपूर्ण फीचर्स | Instagram Feature List
Instagram Stories
Instagram Story एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर्स है इस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने Followers को न्यू अपडेट शेयर कर सकते है इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटे के लिए इंस्टाग्राम के एक दम टॉप पर show होती है और यही वजह है इंस्टाग्राम स्टोरी एक महत्वपूर्ण फीचर है।आप भी daily कम से कम एक स्टोरी तो जरूर शेयर करे। स्टोरी में आप अपनी पोस्ट को भी शेयर कर सकते है ,वीडियो शेयर कर सकते है न्यू अपडेट शेयर कर सकते है.
Instagram Reel
Instagram reel इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादा तेजी से पॉपुलर होने वाला फीचर्स है। इंस्टाग्राम रील पर आप 15 सेकंड का शार्ट वीडियो शेयर सकते है.दोस्तों आज के समय में सब वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है अपने खाली समय में और इंस्टाग्राम रील अभी नई फीचर्स है इसलिए इंस्टाग्राम इसे ज्यादा push कर रहा है और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को देखता है अगर आप भी इंस्टाग्राम पर followers और likes बढ़ाना चाहते है तो इंस्टाग्राम रील का इस्तेमाल करना शरू करे।
Instagram Live Video
इंस्टाग्राम लाइव वीडियो ,इंस्टाग्राम वीडियो से बिलकुल अलग है ,क्योकि इसमें आप इंस्टाग्राम पर लाइव आते है और अपने followers से इंटरेक्ट होते है उनसे बाते करते है ,उनके सवालो के जवाब देते है और उनका trust बनाते है। हमे कम से कम महीने में एक बार तो इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शो तो करना चाहिए अपने followers के लिए
यह भी पढ़े :-
जीमेल आईडी या ईमेल आईडी कैसे बनाये।
पूछे जाने वाले सवाल (F&Q)
Q1. Reel kya hai
इंस्टाग्राम ने 5 अगस्त 2020 को instagram reel को announcment किया। इसमें आप 15 सेकंड का multi clip video ,audio के साथ रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम रील पर शेयर कर सकते है।
Q2.इंस्टाग्राम का मालिक कौन है
इंस्टाग्राम के मालिक फेसबुक के CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zukerberg) है।
Q3. Instagram के नए CEO कौन है
Adam Mosseri को इंस्टाग्राम का न्यू सीईओ बनाया गया था
निष्कर्ष
आज हमे सीखा की instagram क्या है ,instagram pe follower kaise padhaye,Instagram pe follower badhne ke tips &trick .आशा करता हो आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद मैंने जो टिप्स बताई उनको फॉलो करेंगे क्योकि दोस्तों अगर आप रियल फॉलोवर चाहते है तो इन टिप्स तो ज़रूर फॉलो करके देखे आपको रिजल्ट देखने लगेगा। यदि आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेंट में ज़रूर लिखे।