Keyword क्या है |What is Keyword in hindi|

आज की पोस्ट में हम पढ़ेंगे की कीवर्ड क्या होते है ,और यह SEO के लिए या फिर कहे की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए क्यो ज़रूरी होते है। तो चलिए जानते है इसके बारे में सब कुछ।

सबसे पहले इसको परिभाषित करते है।

keyword kya hai

Keyword की परिभाषा

कीवर्ड वह शब्द या वाक्ये होते है जिनके बारे में जानकारी पाने के लिए इंटरनेट यूजर उन्हें सर्च इंजन में टाइप करता है।

जैसे मान लीजिये किसी इंटरनेट यूजर (इंटरनेट यूजर का मतलब कि कोई भी व्यक्ति,इंसान ) जिसे केक बनाना है पर उसे केक के बारे में जानकारी नहीं तो उसे केक ( cake ) बनाने के बारे में जानकारी चाहिए

तो वह अब क्या करेगा

जाहिर से बात है की वह इंटरनेट पर जाकर गूगल में कुछ इस तरह लिखेगा:-

केक कैसे बनाये

how to make cake

केक की रेसिपी

कुछ इसी तरह के शब्द या वाक्ये वह इंटरनेट पर जाकर सर्च इंजन (गूगल) की सर्च बार में टाइप करेंगे बस यही शब्द या वाक्ये कीवर्ड कहलाते है।

चलिए अब में आपका ही example लेता हूँ ,तो आप बताइये की आप मेरी इस पोस्ट पर कैसे आये।

अगर में गलत नहीं हूँ तो इसका जवाब कुछ यही होगा कि आपको कीवर्ड बारे में जानकारी चाहिए थी इसलिए अपने सर्च इंजन (Google ) पर कुछ इस तरह लिखा होगा

keyword क्या है

what is keyword in hindi

या फिर अगर आपको seo के सम्बंधित जानकारी चाइये होती होती तो आप कुछ इस तरह लिखते

SEO क्या है

On page seo क्या है

तो अब इन example से आपको समझ आ गया होगा की keyword क्या होते है। तो अब जानते है की यह कोई जरूरी होते है

SEO के लिए keyword क्यो जरूरी होते है

why keyword important

कीवर्ड SEO के लिए नहीं बल्कि पूरी पोस्ट के लिए या कहे की वेबसाइट के लिए बहुत ज़रूरी होते है।

क्योकि कीवर्ड जो है वह सर्च इंजन (google ) को यह जानकारी देते है की हमारी पोस्ट किस बारे में है,मतलब की हम अपनी पोस्ट में इंटरनेट यूजर को किसके बारे में जानकारी दे रहे है,

और यह सब सर्च इंजन को हमारे कीवर्ड (जो फोकस कीवर्ड होता है ) से ही हमारी पोस्ट की जानकारी मिलती है और फिर जब भी कोई इंटरनेट यूजर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई शब्द गूगल में लिखता यानि सर्च करता है और उसे हमारी पोस्ट देखती है तो वह हमारी पोस्ट क्लिक करके आ जाता है।

जब कोई भी इंटरनेट यूजर सर्च इंजन पर जो भी शब्द(यानि कीवर्ड ) टाइप करता है तो तब सर्च इंजन अपने इंटरनेट यूजर के द्वारा टाइप किए शब्दों के आधार पर ही उससे रिजल्ट देखता है।

इसलिए हम पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड को रिसर्च करते है ,ताकि उस कीवर्ड पर पोस्ट बना सके और पोस्ट रैंक कर सके।

Keyword Density क्या होता है

कीवर्ड डेंसिटी मतलब कीवर्ड घनत्व ,जिसका अर्थ होता है कि आपकी पोस्ट के कंटेंट में आपने,अपने फोकस कीवर्ड को कितने बार इस्तेमाल किया है.

उदाहरण :- माना आपने digital marketing के ऊपर 1000 शब्दों की पोस्ट लिखी है ,जिसमे अपने digital marketing शब्द का प्रयोग 20 बार किया है

तो ऐसे में आपकी पोस्ट की कीवर्ड डेंसिटी 2 % पर्सेंट कहलाई जायगी।

अब आप समझ गए होंगे की कीवर्ड डेंसिटी क्या है ,लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि अपनी पोस्ट में फोकस कीवर्ड को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करे,

जहा यूजर को समझने के लिए इस्तेमाल करने की ज़रूरत हो वह ही करे। अगर कीवर्ड को बिना जरूरत के बार बार इस्तेमाल करोगे तो google इसको keyword stuffing समझेगा ,

और फिर आपकी पोस्ट गूगल सर्च में नहीं देखेगी ,इसलिए कीवर्ड को ज़रूरत की हिसाब से इस्तेमाल करे।

Keyword Placement कहा कहा करे

कीवर्ड को सही जगह इस्तेमाल करना SEO का बहुत ही जरूरी हिस्सा है।

अगर आप कीवर्ड का सही जगह इस्तेमाल करते है अपने यूजर और सर्च इंजन को समझने के लिए। तो तब आपकी पोस्ट के रैंक करने के मोके (chance ) बहुत बढ़ जायगे।

SEO की गाइड लाइन के हिसाब से कीवर्ड को इस जगह जरूर लिखना यानि इस्तेमाल करना चाहिए

  • पोस्ट के टाइटल में (जिससे हम H1 भी बोल देते है ) कीवर्ड ज़रूर लिखे ,
  • पोस्ट के पहले Paragraph में कीवर्ड लिखे
  • Image के Alt Tags में कीवर्ड लिखे
  • और कंटेंट में heading और subheading में लिखने की कोशिश करे

निष्कर्ष:-

मैं उम्मीद करता हूँ कि मैं आपको लोगो को keyword क्या है ,इसके बारे में अच्छे से जानकारी दे पाया हूँ।

और यह भी उम्मीद करता हूँ की आपको कीवर्ड के बारे काफी कुछ सिखने को मिला होगा ,अगर आपके मन में इस पोस्ट से लेकर कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

यदि आपको मेरे पोस्ट what is keyword in hindi पसंद आई तो आपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply