Mobile se gmail account kaise delete kare.

आप जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करते है इसके बारे में सीखना या जानना चाहते है तो आप सही जगह आए है क्योकि आज की पोस्ट में हम निम्लिखित सवालो जैसे google account delete kaise kare ,mobile se gmail account kaise delete kare या  mobile se google account kaise delete kare के जवाब इस पोस्ट में मिलेंगे इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े। 

 

हम जाने अनजाने में ऐसे गूगल अकाउंट बना लेते है जिनका इस्तेमाल हम नहीं करते है तो ऐसे में हमे उन gmail account या google account को डिलीट कर देना चाइये जिनका यूज़ हम नहीं करते है क्योकि ऐसे जीमेल अकाउंट को रखकर क्या फायदा है। तो अब सवाल आता है की कैसे डिलीट करे। जीमेल आकउंट को डिलीट करना बहुत ही आसान है चलिए जानते है कैसे। 

Mobile se google account kaise delete kare.

How to remove gmail account from mobile.मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में जीमेल ऐप (Gmail  app ) में जाना है। 

  • उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड के कोने पर प्रोफाइल दिखेगी। 
  • आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद आपको सभी जीमेल अकाउंट दिख जायगे 
  • अब यहाँ आपको नीचे manage account on this device पर क्लिक करना है ,उसके बाद गूगल (Google ) पर क्लिक करना है 
  • Google पर क्लिक करते ही आपको सभी जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट नजर आयगे 
  • यहाँ आपको उस google account या gmail account पर क्लिक करना है जिसको आप मोबाइल से डिलीट करना चाहते है। 
  • जैसे ही आप उस अकाउंट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा और इस पेज के सबसे नीच आपको remove पर क्लिक करना है 
  • क्लिक करते है mobile se gmail account delete हो जाएगा 

यह भी पढ़े

google account कैसे बनाएं

 

 

Leave a Reply