
Off page seo एक ऐसी प्रकिया है जो वेबसाइट को पब्लिश (publish ) करने के बाद की जाती है,जिससे वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ सके तथा वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके.
ऑफ पेज सो में वेबसाइट को अलग अलग डिजिटल चैनल्स पर शेयर करना ,वेबसाइट के लिए अच्छे बैकलिंक्स बनाना आदि प्रकिया शामिल है।
आइये इसको परिभाषित करते है
Off page seo परिभाषा
वह सभी टेक्निक्स या प्रकिया जिन्हे वेबसाइट के बहार करते है ,ऑफ पेज सो कहलाता है।
इसका मतलब यह है जब वेबसाइट को पब्लिश कर लिया जाता है
तो इसपर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने और इसकी रैंकिंग को बढ़ाने के लिए वेबसाइट को हम अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते है
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को हमारी वेबसाइट के बारे में पता लग सके और वह लोग अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे सके
अगर एक दम आम भाषा में कहे तो off page seo का मतलब ही वेबसाइट का प्रमोशन करना है और साथ ही साथ वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाना है
देखिए वेबसाइट जो है वो एक दम से सर्च इंजन में रैंक करने नहीं लगती है इसके लिए अगर हम अपने वेबसाइट का seo ठीक से करते है और on page seo भी ठीक से करते है और अच्छा कंटेंट लिखते है तो कुछ ही महीनो बाद हमारी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी हो जाती है तथा उस पर ट्रैफिक भी आने लगता है ‘
लेकिन साथ ही साथ जितना हम वेबसाइट को प्रमोट करेंगे उतना ही जल्दी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू होगा।
और जैसे जैसे ट्रैफिक आना शुरू होगा वैसे वैसे गूगल को हमारी वेबसाइट के बारे में अच्छा सिगनल जायगा और वह वेबसाइट की रैंकिंग को improve कर देगा।
Off page seo कैसे करे
चूकि off page seo का सबसे बड़ा उदेश्य वेबसाइट के लिए अच्छे बैकलिंक्स बनना होता है.लेकिन इसे करने की कुछ टेक्निक्स होती है तो चलिए जानते है वह क्या क्या है और कैसे करते है ऑफ पेज सो
Off Page SEO Techniques in Hindi

बैकलिंक्स बनाये (Backlinks)
बैकलिंक्स कुछ और नहीं बल्कि लिंक्स ही होते है।
मतलब की जब कोई एक वेबसाइट ,किसी दूसरी वेबसाइट के एक पेज या पोस्ट के लिंक को अपनी वेबसाइट की पोस्ट या पेज में डालता है तो यह लिंक उस वेबसाइट के लिए बैकलिंक कहलाता है।
ध्यान रहे कि आपको हमेशा अच्छे लिंक (Quality Backlink ) पर ध्यान है। क्योकि एक अच्छा बैकलिंक 100 ख़राब बैकलिंक से बेहतर है।
बैकलिंक off page seo का एक मह्त्वपूर्ण हिस्सा है ,कुछ तो यहाँ तक भी कहते है की ऑफ पेज seo का मतलब ही बैकलिंक होता है।
क्योकि जब google आपकी वेबसाइट को रैंक करता है तो वह यह भी देखता है की आपकी वेबसाइट को कितने अच्छे बैकलिंक मिले है। एक बात और की google अच्छे यानि quality backlinks तो मान्यता देता है।
सोशल मीडिया (Social Media )
आज की समय में हर वर्ग के लोग खासतौर पर जवान वर्ग के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने रोजाना जीवन (Daily life ) में कर रहे है। इसलिए सबसे प्रभावी (यानि असरदार ) off page seo की तकनीकों में से एक सोशल मीडिया का उपयोग करना भी है।
क्योकि इसके जरिये आप न सिर्फ अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है ,बल्कि यह उच्च डोमेन ऑथोर्टी वाली साइट से मूलयवान बैकलिंक और साथ ही साथ अपनी ऑडियंस से सिदा कँनेट रह सकते है।
इसलिए मेरा आपको सुझाव है की आप अपनी वेबसाइट के अनुसार अलग अलग सोशल मीडिया पर वेबसाइट को शेयर जरूर करे ,लेकिन ध्यान रहे की सोशल मीडिया पर करने का एक तरीका होता है ,
जैसे अगर फेसबुक पर शेयर करने की बात करे तो आप इसपर अपनी वेबसाइट के अनुसार पेज या ग्रुप बनाकर उसमें कंटेंट को पोस्ट कर सकते है।
इसी तरह बाकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे LinkedIn ,Instagram ,Twitter आदि पर भी इसी तरह शेयर कर सकते है।
गेस्ट पोस्ट (Guest Post )
इंटरनेट पर बहुत अच्छे और गुणवत्तापूर्ण ब्लॉग है। जो की अलग अलग लेखकों के गेस्ट पोस्ट के लिए खुले हुए है आपको बस ऐसे ब्लॉग देखने है जो आपकी वेबसाइट से सम्बंधित हो।
और फिर उनके लिए एक अच्छा कंटेंट यानि पोस्ट लिखे। पोस्ट ऐसा लिखे जिससे उनके यूजर को फायदा पहुंचे। क्योकि अगर उनको आपकी पोस्ट पसंद आई तो वह आपके जरिए लिखे गई पोस्ट को न सिर्फ अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे बल्कि पोस्ट में आपका नाम और आपकी वेबसाइट का लिंक दे सकते है।
इसलिए पोस्ट अच्छा लिखे ,और लिंक की मात्रा पर ध्यान न दे,बल्कि केवल अच्छे लिंक पर ध्यान दे। साथ ही साथ एक गेस्ट पोस्ट साइट पर कई पर पोस्ट न करे।
इन्फ्लुएंसर आउटरीच (Influencer Outreach )
अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे बैकलिंक्स (Quality Backlinks ) बनाना चाहते ,और अपने किसी भी तरह का कंटेंट बनना है जोकि शेयर करने योग्य है ,तो ऐसे में अपने उधोग में प्रभावशाली लोगो तक पहुंचने में ज़रा भी संकोच न करे।
उन्हें ईमेल या किसी और तरीके से उनसे संपर्क करे और उन्हें अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जांच करने के लिए कहे और उनके ब्लॉग से अपनी वेबसाइट के लिए लिंकबैक करने के लिए कहे।
Create Shareable Content
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO ) में कंटेंट जो है वह हमेशा किंग रहा है ,इसलिए अच्छा और साझा (shareable ) करने योग्य कंटेंट बनने से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर अधिक से अधिक प्राकर्तिक (Natural ) बैकलिंक्स का एक अच्छा सस्ता है।
इसलिए हमेशा अपना कंटेंट ऐसा लिखे जिससे आपके यूजर की प्रॉब्लम (problem ) हल होती हो।
और साथ ही साथ सयम समय पर अपने वेबसाइट के कंटेंट को ताजा और अपडेट रखे।
Social Bookmarking Website
इंटरनेट पर बहुत से ऐसी सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट जहा यूजर आकर अपने आर्टिकल , ब्लॉग पोस्ट ,इमेज आदि को शेयर करते है।
और कुछ इन वेबसाइट पर अपने सवालो को भी पूछते है। ऐसे में आप उनको सवालो के जवाब देकर उन्हें अपनी वेबसाइट पर ला सकते है।
यहाँ में कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ
Quora.com,twitter.com,Pinterest.com,Reddit. आप इन वेबसाइट पर जाकर लोगो के सवाल देकर उन्हें अपनी वेबसाइट पर ला सकते है जैसे गूगल को अच्छा सिगनल मिलेगा और उसका आपके साइट के लिए ट्रस्ट (trust )बनेगा।
Commet
आप अपनी niche के ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में जाकर वहा यूजर के सवालो के जवाब देकर भी अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है ,क्योकि जब आप किसी के सवालो का जवाब देंगे तो हो सकता है वह आपकी वेबसाइट पर भी आना चाहे।
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूँ की में आप लोगो को off page seo क्या है , के बारे में पूरी जानकारी दे पाया हूँ। और यह भी उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पढ़ने के बाद off page seo के बारे कुछ न कुछ समझ आया होगा और आपको कुछ सिखने को मिला होगा।
अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते है ,तो आप निचे कमेंट में जरूर लिखे।
क्योकि आपके सवालो और विचारो से हमें कुछ सिखने को मिलता है और फिर हम अपनी पोस्ट में सुधार करते है।
यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसके अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे।