PhonePe का मालिक कौन है |PhonePe किस देश की कंपनी है।

phonepe का मालिक कौन है और phonepe किस देश की कंपनी है.
phonepe का मालिक कौन है और phonepe किस देश की कंपनी है

PhonePe एक भुगतान (Payments) ऐप है।PhonePe app को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप इसके जरिये अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है ,अपने सभी उपयोगित बिल (Utility Bill ) का भुगतान (Payment ) कर सकते है। Phonepe आपको BHIM UPI ,Credit Card ,Debit Card ,और Wallet का उपयोग करने की अनुमति देता है। PhonePe पर आप किसी भी तरह की बीमा योजनाए खरीद सकते है और PhonePe पर आप म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds ) में भी निवेश कर सकते है। 

PhonePe पर आप अपने बैंक खाते को लिंक करके BHIM UPI के जरिये तुरन्त कभी भी पैसे ट्रांसफर (Transfer ) कर सकते है। PhonePe पूरी तरह से सुरक्षित (Safe and Secure ) App है ,PhonePe आपके सभी तरह के भुगतान करने का सबसे आसान और सुरक्षित ऐप है.

PhonePe App की विशेषताए | PhonePe’s Benefit.

फोनपे ऐप के अनेक benefit है जो इस प्रकार है:-

1.Money Transfer,UPI Payment,Bank Transfer.

PhonePe में आप BHIM UPI के जरिये पैसे ट्रांसफर (Money Transfer ) कर सकते है। Phonepe में आप एक या एक से अधिक Bank Account को Manage कर सकते है। जिसके जरिये आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस (Balance ) चैक कर सकते है और multiple Bank Account जैसे SBI ,HDFC,ICICI, और 140+ Other Bank पर पैसे ट्रांसफर कर सकते है कभी भी किसी भी समय।

2 PhonePe से Mobile Recharge ,DTH Recharge.

PhonePe में आप कभी भी प्रीपेड (Prepaid ) मोबाइल नंबर जैसे JIO ,Airtel ,VI  आदि का रिचार्ज कर सकते है। इतना ही नहीं PhonePe में आप किसी भी DTH जैसे Tata Sky ,Airtel Direct ,Sun Direct आदि का भी रिचार्ज कर सकते है। 

3 बिल भुगतान | Bills Payments

आप फोनपे से किसी भी तरह का Bill Payment कर सकते है वह भी तत्काल समय में ,फोनपे से आप निम्म Bills Payments कर सकते है।

  1. Credit Card Bill Payment कर सकते है। 
  2. Electricity Bill Payment कर सकते है। 
  3. Water Bill Payment कर सकते है 
  4. Gas cylinder,Broadband Bill ,Landline bill,Fastag आदि का Payments कर सकते है। 

4 Buy or Renew Insurance Policies

PhonePe से आप किसी भी तरह का Insurance कर सकते है और आप अपने पुराने इन्शुरन्स को renew भी कर सकते है फोनपे से आप Life Insurance ,Bike Insurance ,Car Insurance ,आदि जैसे Insurance कर सकते है। 

5 Mutual Funds and Investments

PhonePe के जरिये आप म्यूच्यूअल फंड्स में Invest कर सकते है और इसके आलावा आप Liquid Fund ,Tax Saving fund ,Super Fund ,Equity Fund  में Investments कर सकते है और अपने future के लिए पैसे जमा सर सकते है।

5 Make Online Payments.

आप फोनपे से Ecommerce Websites जैसे Amazon ,Flipkart ,Myntra से किसी भी सामान का भुगतान कर सकते है। 

आप फोनपे से ऑनलाइन food साइट या ऐप जैसे Zomato ,Swiggy आदि की ऑनलाइन payments कर सकते है।इतना ही नहीं फोनपे से आप online Grocery यानि किराना का समान की पेमेंट कर सकते है 

6 Offline Payments

PhonePe के Scan और Pay feature से आप किसी भी local store जैसे किराना की दुकान ,मेडिकल स्टोर ,या पेट्रोल पंप पर पेमेंट कर सकते है और अच्छा कैशबैक भी कमा सकते है।

PhonePe किस देश की कंपनी है।

PhonePe भारत यानि India की Company है। जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है और या एक Private Limited Company है इसका रजिस्टर्ड एड्रेस Andheri (East )Mumbai में स्थित है। PhonePe India की digital Payments और Financial Services Company है 

PhonePe का मालिक कौन है।

PhonePe की स्थापना December 2015 में Sameer Nigam ,Rahul Chari और Burzin Engineer ने की थी और April 2016 में Flipkart ने PhonePe को खरीद यानि Acquired कर लिया और Sameer Nigam को PhonePe का CEO नियुक्त किया गया। फोनपे एक पॉपुलर डिजिटल पेमेंट करने वाली ऐप बन चुकी है। आज के समय में फोनपे को 22 मिलियन stores ,Apps ,Websites पर उपयोग किया जा रहा है। और फोनपे के पुरे भारत में लगभग 325 million से बी ज्यादा Registred user है। फोनपे बहुत ही आसान ,तेज ,और  सुरक्षित ऐप है। PhonePe का मालिक अब Flipkart है.

PhonePe download कैसे करे। How to download PhonePe

यदि आप भी फोनपे के जरिये अपने सभी तरह के बिल का भुगतान करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले PhonePe को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। फोनपे को डाउनलोड करने के लिए आपने अपने मोबाइल के ब्राउज़र में फोनपे सर्च करे या भी आप सेदे Playstore में जारकर इसे सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है। जैसे ही आप play store में फोनपे सर्च करेंगे आपको फोनपे के आगे इनस्टॉल लिखा हुआ देखेगा आपको उस पर click करना है और फोनपे डाउनलोड होना शरू हो जायगा।

PhonePe अकाउंट कैसे बनाये। How to create PhonePe Account in hindi

PhonePe पर अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये गए कुछ स्टेप को फॉलो करे। 

Step1. सबसे पहले फोनपे को अपने मोबाइल में इनस्टॉल यानि डाउनलोड करे 

Step2. अब फोनपे ऐप को open करे उसके बाद register now पर क्लिक करे। 

Step3. Register Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायगा। जहा आपको अपना मोबाइल नंबर,Name ,और pin set करके continue पर क्लिक करना है। 

Step4. अब आप जिस भाषा में फोनपे को इस्तेमाल करना चाहते है उस भाषा को चुने, क्योकि  phonepe 11 Indian language में उपलब्ध है। अपनी भाषा को चुने के बाद done पर क्लिक कर दे बस आप आपका फोनपे पर अकाउंट बन गया है अब आप फोनपे का इस्तेमाल कर सकते है। 

 

Leave a Reply