PhotoCopy Kaise Kare.| How to Xerox in Hindi-पेपर नहीं फसेगा

आज इस लेख में आप जानेगे Photocopy kaise kare | प्रिंटर में फोटोकॉपी कैसे करे | PhotoCopy कैसे होती है। Photocopy Kaise Karte hai | how to photocopy a document|how to photocopy a document in hindi

यदि आपके पास भी मेरी तरह Hp के प्रिंटर है और आप यह सीखना चाहते है की आप Photocopy kaise kare यानि how to photocopy a document तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सिख जायगे। 

क्योकि काफी लोग photocopy करते समय गलती कर लेते है और जब वह किसी document ki photocopy करते है तो उनके प्रिंटर में page फस जाता है। 

लेकिन इस पोस्ट के पढ़ने के बाद आपको ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी क्योकि इसमें आपको step by step जानकारी मिल रही है Photocopy kaise kare की। 

PhotoCopy Kaise kare| How to photocopy a document

Printer me photocopy kaise karte hai इसके एक एक करके में निचे आपको फोटो के साथ बता रहा हो तो चलिए शरू करते है। 

Photocopy Kaise Kare – Step No -1 

फोटोकॉपी करने का जो सबसे पहला स्टेप है उसमे आपको अपने प्रिंटर को लाइट से कनेक्ट कर लेना है यानि प्रिंटर में Power यानि लाइट होनी चाहिए। 

प्रिंटर में पावर आई या नहीं उसे चेक करने के लिए आपको अपने प्रिंटर में एक Power ON -Off के बटन में लाइट जलती हुई देखनी होगी अगर लाइट (light ) जल रही है तो प्रिंटर On है और अगर नहीं जल रही है तो प्रिंटर Off है। चलिए आप अगला स्टेप देखते है। 

Photocopy Kaise Kare – Step No -2

Step 2 अब आपको जिस page या ducoment की photocopy करनी है उसको printer की screen पर रख देना है जैसे नीचे Photo में दिखाया गया है। 

PhotoCopy Kaise Kare.
Photocopy Kaise Kare.

Photocopy Kaise Kare – Step No -3

फोटोकॉपी करना का जो तीसरा स्टेप है उसमें आपको photocopy करने के लिए अपने प्रिंटर से फोटोकॉपी करने कर बटन दबाना है। में आपने प्रिंटर का  Photo नीचे आपको देखा रहा हो उसे देखकर आपको और अच्छे से समझ आएगा। 

फोटोकॉपी कैसे करे।

प्रिंटर में पेपर रखकर जब आप फोटो में बताए गए बटन को दबायगे तो आपकी पेपर की Photocopy निकल जायगी।

Techno Farman

Best Printer Brand in India.

इंडिया में top printer Brand कुछ इस तरह है :-

  1. Hp .
  2. Epson.
  3. Canon.
  4. Brother.

अगर आप प्रिंटर लेने की सोच रहे है तो आप इन brand में से किसी का भी प्रिंटर खरीद सकते है अगर में अपनी बात करो तो में लगभग 1 साल से HP का Hp Ink Tank Wireless 416 का इस्तेमाल कर रहा हूँ।

अपने वीडियो में जो प्रिंटर देखा वह hp 416 प्रिंटर है इसकी बहुत ही अच्छी quality है। इसलिए आप चाहे तो hp के साथ भी जा सकते है। लेकिन बाकि brand के प्रिंटर भी काफी अच्छे है।

यह भी पढ़े :-

गूगल पे किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है।

MPL का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

Dream11 kis desh ki company hai.

Leave a Comment