Rupay kamane ka Tarika | Paise Kamane Ka Tarika

Online Paise kamane ka tarika  आज की पोस्ट में ,rupay यानि paise Kamane ka tarika के बारे में सीखेंगे कि वह कौन कौन से तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। दोस्तों पैसे सब कुछ तो नहीं होता है लेकिन पैसा कामना भी बहुत जरूरी है (rupay kamane ka tarika ) क्योकि पैसे से हमारा दैनिक जीवन की जरूरते पूरी होती है इसलिए में आपकी पोस्ट में आपको रुपए कमाने का तरीका की बारे में जानकारी दे रहा हूँ।

rupay kamane ka tarika

क्योकि दोस्तों आज हर कोई व्यक्ति गूगल पर यही सर्च करता है की online paise kaise kamaye, online paise kamane ke tarike, आदि और लोग यही जानना चाहते है की वह कौन कौन से तरीके है जिनसे वह पैसे कमा सकते है और अपना जीवन आसान कर सकते है पैसा जीवन की जरूरतो को पूरा करने के लिए बहुत आवश्यक है।

आज का युग digital युग है इसलिए आप आज के समय में ऑनलाइन से बिना पैसा या बहुत काम पैसे लगा कर पैसे कमा सकते है इस पोस्ट में आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी दे रहा हो आइये देखते है।

Online Paise kamane ka tarika 2022 | ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका 

Paise kamane ka tarika यदि आप भी जॉब करते है  और चाहते है की जॉब के साथ साथ अच्छी कमाई भी हो जाए तो हमारी पोस्ट में आप कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसकी जानकारी मिलने वाली है यदि आप हमारी इस पोस्ट में बताए गए पैसे कमाने के तरीको को सही से और कुछ समय के लिए करते है को यकीन  मानिये आप ऑनलाइन से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और इन सभी पैसे कमाने के तरीको को आप अपने घर से भी कर सकते है यानि ऑनलाइन के जरिये से आप घर पर रहते हुए भी पैसे कमा सकते है लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको मेहनत करने के साथ साथ सबर भी करना होगा अगर आप सब्र के साथ काम करते है तो यह तरीके जो अभी आप आगे पढ़ेंगे उनसे बहुत सारा पैसा कमा सकते है। पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है

 पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है

दोस्तों अब में आपको बता रहा वह तरीके किनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है लेकिन बताने से पहले यही कहना चाहुगा कि दोस्तों अगर आप यह सोचते है की आप मेरी यह पोस्ट पढ़ने के बाद अगले दिन से ही या रातो रत पैसा कामना शरू कर देंगे दोस्तों ऐसा नहीं है लेकिन अगर आप मेरी पोस्ट में जो paise kamane ke tarika को अभी निचे जो पढ़ेंगे यदि आप उन तरीको में किसी भी पैसे कमाने के तरीके को कुछ दिनों के लिए मेहनत के साथ फॉलो कर लेते है तो यकीन करे आप भी दोसरो के तरह अच्छा पैसा कमा सकते है आइये अब में आपको बताता हूँ 

पैसे कमाने का तरीका नंबर 1 – Affiliate Marketing

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योकि इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है एक लम्बे समय तक यह आप यह भी कह सकते है की यह एक long time पैसे कमाने का तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दोसरो  के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कराना होता है इसके लिए आपको उसका affiliate बनना होता है उसके बाद आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस के एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग ,यूट्यूब,या सोशल मीडिया पर शेयर करते है और जब कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके उनके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद लेता है तो आपको अच्छा कमीशन मिलता है। 

पैसे कमाने का तरीका नंबर 2 – Blogging

दोस्तों अगर आपको लिखना पसंद है तो आप इसके जरिये ऑनलाइन पैसे कमा सकते है  उसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट शरू करनी होगी और उस ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट यानि कंटेंट पब्लिश करना होगा। आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ब्लॉग टॉपिक चुनकर उसपर ब्लॉग्गिंग शरू कर सकते है। 

ब्लॉग्गिंग में आपको तीन तरीको से कमाई होती है

1 Adsense 

ब्लॉग्गिंग का जो सबसे पहला पैसे कमाने का तरीका है वह adsense है जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तो आप adsense के लिए अप्लाई करे और उसका approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर ads आने लग जायगे जिनसे आपको गूगल Adsense के जरिये पैसे आना शरू हो जायगे। 

2 Affiliate Marketing 

दोस्तों अभी ऊपर अपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पढ़ा है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Blog सबसे अच्छा तरीका है कुछ लोग तो केवल एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ही ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है और अच्छा पैसा भी कमा रहे है आपको बस अपनी niche के हिसाब से प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट प्रोग्राम join करके उसका एफिलिएट लिंक को अपनी ब्लॉग की पोस्ट में शेयर करना है और अगर कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद लेता है तो आपको कमीशन मिल जाता है। 

3 Sponsorship

ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीके में 3 तरीका sponsorship भी है। जब आपको वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो आपको लोग sponsorship के लिए भी कहने लगते है इसके लिए आपको उनके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने ब्लॉग पर दिखाना है ताकि उनको सेल या उनके प्रोडक्ट का ads हो सकते और इसके लिए आप उनसे अच्छा खासा पैसा ले सकते है। 

यह भी पढ़े 

Affiliate Marketing.

Blogging kaise kare.

पैसे कमाने का तरिएक नंबर 4 -Social Media

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन है और जिसके पास स्मार्टफोन है वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे facebook (meta ) ,Instagram ,twitter आदि में से किसी एक या फिर सभी का यूज़ अपने daily life में करते है इसलिए social media पैसे कमाने का तरीका बन गया है आप अगर सोशल मीडिया पर अच्छा कंटेंट डालते है और सोशल मीडिया पर आपकी following अच्छी खासी हो जाती है तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है सोशल मीडिया में आप एफिलिएट मार्केटिंग और sponsorship के जरिये पैसे कमा सकते है।

पैसे कमाने का तरीका नंबर 5- Freelancing

अगर आप किसी skill में अच्छे है तो आप उस skill से freelancing work करके अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको freelancing website पर अपने skill के लिए प्रोफाइल create करने होगी और फिर अपने skill से रिलेटेड गिग बनानी होगी ताकि जब किसी को आपके skill की जरूरत हो तो वह आपकी गिग देखकर आपके skill को देख सके और फिर आपको आर्डर दे सकते है

Top Freelancing website

  •  Freelancer
  • Upwork
  • Flexjobs
  • Fiverr
  • Task Rabbit

 

Leave a Reply