आज की पोस्ट में हम ssc full form और एसएससी एग्जाम की पूरी जानकारी जैसे एसएससी क्या है ,एसएससी में हाइट कितनी
चाहिए ,एसएससी का फुल फॉर्म क्या है ,इन सबके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे
SSC Full Form क्या है | एसएससी क्या है-scc full form
Table of Contents
SSC कार्यचारी चयन आयोग होता है ,जिसके द्वारा भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों और विभागों के अलग अलग पदों पर भर्ती की जाती है। SSC का फुल फॉर्म STAFF SELECTION COMMISSION है।
SSC की स्थापना कब हुई |एसएससी की स्थापना कब हुई थी
एसएससी की स्थापना कब हुई थी – SSC की स्थापना 46 साल पहले 4 नम्बर सन 1975 में हुई थी ,जब से अब तक SSC कई नियुक्त्ति पर भर्ती कर चूका हो और आज भी हर साल किसी न किसी पद के लिए भर्ती करता रहता है।
ब्रज राज शर्मा एसएससी के वर्तमान चेयरमैन है जिनको दिसंबर 2015 में SSC में चेयरमैन का पद सभाला था।
SSC का मुख्याल कहा है
एसएससी फुल फॉर्म में (ssc ka full form in hindi) ,में आपको यह भी बता देता हो की वर्तमान में एसएससी का मुख्य मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है इसके आलावा SSC के सात क्षेत्रीय कार्यालय जो प्रयागराज ,मुंबई ,कोलकाता ,गुवहाटी ,चेन्नई ,बंगलौर में स्थित है और एसएससी के उपक्षेत्रीय कार्यालय भी है जो मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ में स्थित है।
SSC GD,CGL,Full Form क्या है | SSC फुल फॉर्म।
एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission है और एसएससी का हिंदी मीनिंग कार्यचारी चयन आयोग है
दोस्तों यह तो हम सब जानते है की सरकारी नौकरिया पहले से ही पॉपुलर है और यही कारण की एसएससी आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इसके लिए हर साल लाखो कैंडिडेट फॉर्म भरते है और एग्जाम देते है। एसएससी का एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होता है.
SSC Full Form In Hindi-एसएससी का फुल फॉर्म
एसएससी का पहले फुल फॉर्म subordinate Service commission हुआ करता था और फिर एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission रखा गया।
एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा कौन सी है।
एसएससी फुल फॉर्म (ssc full form in hindi ) की इस पोस्ट में, मैं आपको यह भी बता चलता हो की एसएससी द्वारा कौन कौन से एग्जाम कराये जाते है।
देखिये दोस्तों एसएससी यानि Staff Selection Commission हर साल अलग अलग मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों के लिए Competitive Exam कराती है।
SSC द्वारा आयोजित परीक्षा निम्लिखित है
1.SSC CGL | SSC CGL का फुल फॉर्म
SSC CGL full form in hindi , एसएससी CGL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination है
SSC CGL सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण परीक्षा है और यही कारण है कि इसकी भर्ती की मांग उमीदवारो के बीच बहुत ज्यादा होती है क्योकि इसके
द्वारा उम्मीदवारो की भारत सरकार के अलग अलग विभागों ,मंत्रालयों और संगठनों में भर्ती होने का मौका देती है। SSC CGL Competitive
फॉर्म भरने के लिए उमीदवारो के बीच एक उत्सह रहता है।
2. SSC CHSL | SSC CHSL Full Form hindi
आपको SSC फुल फॉर्म तो याद हो गया होगा इसलिए में अब SSC CHSL में एसएससी का फुल फॉर्म नहीं लिखता हो बल्कि CHSL का फुल
फॉर्म बता हो SSC CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level है. भारत सरकार द्वारा SSC CHSL के विभिन पदों पर
भर्ती के एग्जाम फॉर्म निकलते है और इसके लिए उमीदवारो का 12 कक्षा में पास होना आवश्यक है।
3. SSC Junior Engineer
एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती को ग्रुप बी (Group B ) के अंतर्गत करता है। जिसमें मैकैनिकल ,इलेक्ट्रिकल,आदि जैसे पद
आते है। Junior Engineer की परीक्षा देने के लिए उमीदवार के पास Engineer में Diploma या Engineer Degree होनी की आवश्यता होती
है। SSC Junior Engineer की भर्ती के लिए हर साल परीक्षा निकलता है।
4 . SSC GD Constable परीक्षा
SSC GD Constable में अलग अलग पदों पर भर्ती निकलता है जैसे BSF सीमा सुरक्षा बल ,CISF केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ,NIA राष्ट्रीय
जांच एजेंसी ,CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जैसे पदों पर भर्ती करता है। एसएससी GD का फुल फॉर्म General Duty है।
5 . SSC Multitasking परीक्षा
SSC Multitasking यानि SSC MTS. इसमें एसएससी निम्म पदों पर भर्ती करती है जो इस तरह है जैसे चपरासी ,गार्डनर दफ्तरी ,जमादार
,जूनियर गेस्ट ऑपरेटर ,चौकीदार ,सफाईवाला आदि पद शामिल है।
6. Scientific Assistant Post परीक्षा
एसएससी Scientific Assistant Post यानि वैज्ञानिक सहायको के पदों के रूप में भी भर्ती निकलता है। इस भर्ती के लिए उमीदवार के पास B.sc या Btech डिग्री होना जरूरी है.
7. Selection Post परीक्षा
एसएससी चयन पद यानि Selection Post के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है।
8. SSC Central Police Organization परीक्षा
एसएससी Central Police Organization का हिंदी मीनिंग एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन। एसएससी इस परीक्षा के जरिये दिल्ली पुलिस और कुछ परमेट्रिक फोर्सेस की भर्ती करता है
9. SSC Stenographer परीक्षा
एसएससी स्टेनोग्राफर यानि एसएससी आशुलिपिक। एसएससी इस परीक्षा को हर साल आयोजित करता है और इसमें भारत सरकार के विभिन विभागों के लिए Stenographer की भर्ती करती है और एसएससी ने इस परीक्षा को ग्रेड C और ग्रेड ङ में रखा है।
SSC CGL Full Form and Details
SSC CGL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Gradute Level Examination है एसएससी CGL परीक्षा को हर साल आयोजित करता है और इस परीक्षा के लिए वही उमीदवार फॉर्म भर सकते है जिनके पास स्नातक (graduate ) की डिग्री है . SSC CGL की परीक्षा 4 Tiers में होती है यानि यह परीक्षा बहुत ही महत्वपुर्ण परीक्षा है और इसकी परीक्षा में उमीदवार को 4 स्टेज से गुजरना पड़ता है।
आसान भाषा में कह तो SSC CGL का एग्जाम 4 भागो में होता है जो इस प्रकार है
- Tier 1 – Preliminary
- Tier 2 – Main Exam
- Tier 3 – Descriptive Paper
- Tier4 – Data Entry Skill Test
SSC CPO Full Form in hindi
SSC CPO का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization है। इस पोस्ट की परीक्षा को एसएससी ने ग्रुप C के अंतर्गत रखा है एसएससी CPO की परीक्षा 2 चरण में होती है
- Paper 1
- Paper 2
SSC CHSL Full Form in Hindi
SSC CHSL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam है। SSC CHSL का एग्जाम 3 Tier में होता है और उम्मीदवार का तीनो ही tier में पास होना आवश्यक है।
- Tier 1 – Computer Based Examination
- Tier 2 – Descriptive Paper
- Tier 3 – Typing Skill Test
SSC full form in hindi से जुड़े सवाल और जवाब ( F & Q )
Q1. SSC का फुल फॉर्म क्या होता है
A . एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है
Q2. SSC meaning in hindi
- एसएससी का हिंदी में मीनिंग या फुल फॉर्म कार्यचारी चयन आयोग होती है
Q3. SSC GD का फुल फॉर्म क्या होता है
- SSC GD का फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty होता है
Q4. SSC | SSC GD में हाइट किनती चाहिये
- पुरुष उम्मीदवार के लिए एसएससी GD में हाइट इस प्रकार है
पुरुष उम्मीदवार | Gen/OBC/SC | ST |
Height (लम्बाई ) | 170 सेमी | 165 सेमी |
Chest (छाती ) | 80-85 सेमी | 75-80 सेमी |
महिला उम्मीदवार के लिए एसएससी GD में हाइट इस प्रकार है
महिला उम्मीदवार | Gen/OBC/SC | ST |
Height (लम्बाई ) | 157 सेमी | 155 सेमी |