आज की पोस्ट में आप सीखेंगे
seo क्या है ,इसके प्रकार ,इसको कैसे करे ,seo का फुल फॉर्म क्या है ,(what is seo in hindi,search engine optimization tips in hindi.
तो चलिए सीखते है SEO क्या है और SEO का क्या महत्व है।
अगर आपकी कोई वेबसाइट है या फिर आपकी कोई ecommerce वेबसाइट है (जहा आप अपने प्रोडक्ट सेल्ल करते हो) तब तो आपने भी SEO के बारे में बार बार जरूर सुना होगा और अपने यूट्यूब की पर बड़े ब्लॉगर से यह ज़रूर सुना होगा की अगर वेबसाइट पर आर्गेनिक (organic ) ट्रैफिक लाना है तो पोस्ट को SEO के अनुसार ज़रूर लिखे।
तो चलिए जानते है की यह SEO क्या है और यह क्यो ज़रूरी है

What is Search Engine Optimization( SEO) in Hindi
इसका पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization ) है।यह एक ऑनलाइन टेक्निकल प्रोसेस (Process ) होता है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को किसी particular keyword के लिए सर्च इंजन रिजल्ट पेज (यानि SERP) के first पेज में टॉप में लगने में मदद करता है और आपकी वेबसाइट पर organic traffic आने लगता है.
अगर आप beginner तो अब आप सोच रहे होंगे की यह कीवर्ड और सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) क्या होता है अगर ऐसा है तो आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं क्योकि में इस पोस्ट में आपके सभी सवालो के जवाब है बस आपको यह पोस्ट पढ़ना है.
SEO का फुल फॉर्म (full form )
एस ई ओ (seo ) का पूरा नाम यानि Full Form सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है।
कीवर्ड क्या है (what is keyword in hindi)
जब कोई यूजर (user) सर्च इंजन यानि गूगल (Google) में किसी भी टॉपिक बारे में जानकारी पाने के लिए जो शब्द (words) लिखता (type) करता है वही शब्द कीवर्ड कहलाते है
Seo क्या है इसके प्रकार बताइए SEO के प्रकार (Types of SEO )
Seo एक ऐसी प्रकिया है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को किसी कीवर्ड के लिए सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक करा सके है।
Seo के प्रकार बताइए।
अगर seo के प्रकार की बात करे तो seo के मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है।
- ऑन पेज SEO (On Page SEO)
- ऑफ पेज SEO Off Page SEO
हमारी वेबसाइट के रैंकिंग इन दोनों पर ही निर्भर करती है। अगर आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को ऑन पेज seo के अनुसार लिखते है तो तब आपके वेबसाइट के रैंक होने के chance बहुत ज्यादा होते है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के प्रकार कुछ इस तरह है:-
On-Page-SEO या On -Site SEO
इसमें आप अपनी वेबसाइट के पेज को ऑप्टिमिज़िंग (optimizing ) करते है और अपनी पोस्ट को SEO के अनुसार लिखते है ताकि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के फर्स्ट पेज के टॉप रिजल्ट में आ सके जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक (Organic trafiic ) आ सके।
On -page seo की कुछ techniques होती जिसकी अनुसार अपनी वेबसाइट बनने या उसपर कंटेंट डालने पर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है तो इसकी तकनीक कुछ इस प्रकार है :-
Title Tag:-
टाइटल टैग आपके कंटेंट (content ) के बारे में छोटी सी information होती है जिसमे आप अपने यूजर को बताते है की आपका पोस्ट किस बारे में है।ऐसा करने से यूजर का टाइम ख़राब नहीं होता है और वह जान जाता है की पोस्ट किस बारे में है। इसलिए टाइटल टैग में पोस्ट के कंटेंट से relevant कीवर्ड लिखने चाहिए
Meta Description:-
मेटा डिस्क्रिप्शन या मेटा टैग (meta tag ) यूजर को आपकी वेबसाइट के पेज या पोस्ट के बारे में short imformation देता है। यह imformation SERP में आपकी वेबसाइट के पेज या पोस्ट के टाइटल के निचे लिखी होई देखती है।
इसमें भी पोस्ट से relevant keyword और जानकारी लिखे क्योकि अगर आप meta description को सही से पोस्ट के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते हो तो यह आपकी वेबसाइट का क्लिक थ्रू रेट (CTR )को improve करता है।
Heading Tag:-
आपकी पोस्ट के content में heading का होना बहुत ही ज़रूरी है ताकि यूजर को आपकी पोस्ट पढ़ने में आसानी हो।आप अपनी पोस्ट में H1 से H6 तक heading tag का इस्तेमाल कर सकते है
लेकिन आपको H1 हैडिंग एक ही लिखनी है जोकि आपकी पोस्ट की main heading होगी और बाकि heading को आप sub heading के रूप में बार बार उसे कर सकते है आपकी हैडिंग टैग में भी कीवर्ड होने चाहिए।
Image Optimization
अपनी पोस्ट के अनुसार पोस्ट में image का यूज़ ज़रूर करे और जब भी image को use करे तो उसे ऑप्टिमाइज़ ज़रूर करे और इमेज का Alt text ज़रूर लिखे और उसमे पोस्ट से रिलेवेंट कीवर्ड लिखे.
Website speed:-
आपके website की page load speed time कम से कम 3 second होना चाहिए क्योकि कोई भी यूजर ज्यादा wait नहीं करता है अगर आपकी वेबसाइट जल्दी open हो जाती है तो यूजर पोस्ट को पढ़ लेता है और अगर नहीं open होती है तो वह आपकी वेबसाइट को छोड़ दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग काम होती है
Off-Page SEO
Off-page SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को अलग अलग जगह प्रमोट करते है.ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर आपकी वेबसाइट के बारे में जाने लेकिन वेबसाइट को share करने के कुछ तरीके होते है
Backlinks
Off -page seo का जो मुख्य लक्ष्य होता वह Quality backlinks बनाना होता है और इसलिए आपको अपनी वेबसाइट का content अच्छे से लिखना है ताकि जो दूसरे लोग आपकी वेबसाइट को अपनी वेबसाइट में (लिंक) करे
Social Media
दोस्तों आज के टाइम में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का यूज़ कर रहे है. इसलिए social media platform अपनी वेबसाइट को शेयर करके हम ट्रैफिक ला सकते है
Guest post
बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए guest post लिखवाते हैतो आप उनके लिए guest post लिखकर अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है. क्योकि जब आप किसी के लिए guest post लिखते हो और अगर उसे आपकी पोस्ट उसकी वेबसाइट के लिए अच्छी लगी या उसका पोस्ट उसके यूजर के लिए अच्छा हुआ तो वह आपकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट में publish करेगा और साथ ही उस पोस्ट में आपका नाम भी देगा या फिर आपकी वेबसाइट का लिंक देखा जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा।
SEO क्यो जरूरी है (why SEO is important in hindi)
अपनी वेबसाइट को Searh engine के first page के organic result में लाने के लिए हमे अपनी वेबसाइट के कंटेंट या पोस्ट को SEO की guide line के अनुसार लिखना होता है जिससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग improve हो सके और टॉप में रैंक करे.
आपकी वेबसाइट देखने में चाहे कितनी भी अच्छी हो लकिन अगर उसका कंटेंट SEO की गाइड लाइन के अनुसार लिखा हुआ नहीं है तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेगी और आपकी वेबसाइट पर organic traffic भी नहीं आएगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हो की अब आपको पता चल गया होगा की SEO क्या है और यह कैसे काम करता है। यह seo का एक दम बेसिक fundamental के बारे में था.
अगर आपका पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है या फिर आप किसी नई टॉपिक पर पोस्ट चाहते है तो वह भी आप कमेंट में लिख सकते है।