UPPCL Full Form In Hindi | UPPCL का Full-Form क्या है

UPPCL FULL FORM|UPPCL क्या होता है | UPPCL Meaning In Hindi|UPPCL FULL FORM IN HINDI

आज की UPPCL Full Form की पोस्ट के माध्यम से हम आपको UPPCL से जुड़े कुछ सवालो जैसे UPPCL क्या होता है,UPPCL Full Form क्या है ,UPPCL meaning In Hindi ,यू पी पी सी एल का क्या मतलब है आदि के जवाब एक दम सरल भाषा में दिये गए है 

यदि आप भी UPPCL उपभोक्ता है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpfull रहेगी क्योकि इसमें UPPCL Bill से जुड़े लगभग सारी जानकारी दी गई है तो चलिए जानते है यू पी पी सी एल के बारे में जानते है।

Uppcl Full Form in hindi 

UPPCL क्या हैUPPCL का क्या मतलब होता है

उत्तर प्रदेश में बिजली के  उत्पादन का काम UPRVUNL यानि Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam द्वारा किया जाता है। यानि हम यह कह सकते है की UPRVUNL उत्तर प्रदेश में बिजली बनता है और इस बिजली को पुरे उत्तर प्रदेश के छोटे से छोटे गॉव तथा शहरो में पहुंचने का काम UPPCL करता है। 

यानि UPPCL का मतलब यह होता है कि UPPCL भारत के उत्तर प्रदेश में बिजली का संचरण और वितरण करने का काम है और UPPCL ने 14 जनवरी 2000 से पुरे उत्तर प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में पुनगठन और सुधार किया है। 

UPPCL का Full Form क्या है

चलिए अब जानते है  UPPCL full form क्या हैUPPCL का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Power Corporation LTD. है और UPPCL का हिंदी में पूरा नाम उत्तर प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड है।

UPPCL Bill Online कैसे चैक करे|How to Check bill online

UPPCL Full Form की पोस्ट के माध्यम से अभी तक हमने जाना कि UPPCL का Full Form क्या है और UPPCL क्या होता है तथा अब हम जानेगे कि अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो आप अपने घर और कारोबार का UPPCL Bill online कैसे चैक कर सकते है। 

जी है दोस्तों आज का समय डिजिटल का है और यही कारण है की अब आप कभी भी अपने स्मार्टफोन से UPPCL Bill Online चैक कर सकते है और Bill को ऑनलाइन जमा भी कर सकते है। अब आपको बड़ी बड़ी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

UPPCL Bill Online चेक करने के दो तरीके है

1 पहला तरीका यह है कि आप UPPCL की वेबसाइट upenergy.in पर जाए और यहाँ consumer corner में आपको my connection view bill पर click करना है। यदि आप पहली बार UPPCL की वेबसाइट पर पहली बार आए है तो आपको बिल देखने और जमा करने के लिए रजिस्टर करना होगा। 

2 दूसरा तरीका यह है कि आप UPPCL Bill Online देखने के लिए किसी भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे Google Pay ,PhonePe ,Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते है। ऐप पर अपना बिजली का बिल देखने के लिए आपको ऐप में Electricity के option में जाना है और वह से अपना बिल चेक तथा जमा कर सकते है। 

जब आप इन दोनों में किसी भी तरीके से UPPCL bill online चैक करेंगे तो वही आपको bill को जमा यानि Pay करने का Option मिल जाता है। 

New Connection Apply Online

उत्तर प्रदेश में बिजली का new connection कैसे ले -यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप अपने घर ,अपनी दुकान यानि कारोबार के लिए बिजली का new connection लगवाना चाहते है। 

तो अब आप यह काम ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन यानि मोबाइल या फिर लैपटॉप से घर बैठे बैठे कर सकते है और आपको किसी बिजली दफ्तर में जाने की जरूरत भी नहीं है क्योकि दोस्तों आज हम Internet के युग में जी रहे है और यही वजह है की सरे काम धीरे धीरे ऑनलाइन आते जा रहे है। 

बिजली का New Connection केने के लिए आपको upenery.in पर जाना है यह वेबसाइट आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में open करे। जब वेबसाइट open हो जायगी तो आपको यहाँ Consumer Corner में UPPCL की सभी सेवाए दिख जायगी और यही आपको  Connection Service में आपको हर तरह का New Connection को online apply करने का Option मिल जायगा। 

New Connection Apply करने के लिए Documents

बिजली का New Connection ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्म documents का होना जरूरी है। 

  • आधार कार्ड 
  • पैनकार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ईमेल आईडी 

और यदि आप jhatpat Scheme का New Connection लेना चाहते है तो उसके लिए इन documents के साथ आवेदक का APL राशन कार्ड या फिर BPL राशन कार्ड और एक निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी है। 

 

Leave a Reply