अगर आप मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे है,तो इसका मतलब है की आप Digital Marketing kya hai और इसको कैसे करते है इसके बारे में जानकारी पढ़ना चाहते है.
ताकि आपभी digital marketing में अपना करियर को शुरू कर सके ,अगर ऐसा है तो आपको यहाँ डिजिटल मार्केटिंग से जोड़े सवाल जैसे डिजिटल मार्केटिंग क्या है ,डिजिटल मार्केटिंग से आप क्या समझते है.
दोस्तों आज की इस आधुनिक दुनिया में हर रोज लाखो करोड़ो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल अपने mobile, Tablet, laptop, के जरिए करते है.और इसकी मदद से अपनी जरूरत में आने वाले सामान ऑनलाइन (online) खरीद रहे है और इन सब में digital marketing का बहुत ज्यादा योगदान है.
अब आप सोच रहे होंगे की यह डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है. तो अगर आप इसके बारे में सबकुछ जानना या सीखना चाहते है, इस पोस्ट को end तक जरूर पढ़े क्योकि इसमें आपको
Digital marketing kya hai इस के सरे सवालो को जवाब मिल जायगा तो चलिए सबसे पहले इसकी परिभाषा देखते है.

Digital Marketing Kya hai in hindi | डिजिटल मार्केटिंग से आपका क्या मतलब है।
यहाँ में सबसे पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग की छोटी से परिभाषा बताना चाहुगा जिससे आपको पता लग सके की यह होती क्या है
Digital marketing वह मार्केटिंग है जो internet और electronic devices के जरिये की जाती है –
आसान शब्दों में कहे तो किसी प्रोडक्ट (Product) या सर्विस (service) को ऑनलाइन बचने में या उसकी marketing करने में अगर Internet, electronic devices {mobile, laptop} या फिर digital platform [SEO,Website, social media etc] का इस्तेमाल किया जाता है तो वह मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है.
चूकि इसे इंटरनेट की जरिये किया जाता है इसलिए इसे online marketing या internet marketing भी कहते है.
डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ या तातपर्य क्या है |Digital marketing Kya hai
Business छोटा हो या बड़ा हो या फिर हम यह भी कह सकते है की कंपनी छोटी हो या बड़ी हो सभी को ही अपना product या service को बचने के लिए उसकी मार्केटिंग करनी पड़ती है अपने टारगेट कस्टमर (customer ) पहुचने के लिए ताकि वह उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सके।
देखिए अगर आप आज के आधुनिक समय में (जहा सभी वर्ग के लोग Internet ,Mobile ,laptop आदि का इस्तेमाल कर रहे है) अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग बड़े -बड़े फ्लेक्स के होडिंग लगाकर ,लोगो के घर-घर जाकर या टेम्पलेट बाटकर , करते है तो आप थोड़ा पीछे रह जायगे क्योकि मार्केटिंग का मतलब होता है की सही जगह और सही समय पर अपने अपने कस्टमर से connet होना।
और आज के time में आपको अपने कस्टमर से वहाँ connet होना पड़ेगा जहा वह अपना ज्यादातर समय गुजरता है और आज के आधुनिक युग में वह जगह है Internet या सिंपल वर्ड में कहे तो डिजिटल चैनल (जैसे social media ,facebook ,website,youtube ).

डिजिटल मार्केटिंग आवश्यक क्यों है|digital marketing क्यो जरूरी है
आज के इस आधुनिक युग में सभी वर्ग और लगभग सभी उम्र के लोग इंटरनेट,मोबाइल(mobile) का इस्तेमाल (use) कर रहे है तथा इसकी मदद से अपनी ज़रूरत में आने वाले सामान जैसे कपडे,घर का राशन,शादी के लिए शॉपिंग,बिजली का बिल, लैपटॉप आदि ऑनलाइन ही खरीद रहे है इसलिए अपने टारगेट cusmoter तक पहचने के लिए digital marketing बहुत आवश्यता या जरूरत है.
अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचने का डिजिटल मार्केटिंग एक सरल माध्यम है क्योकि जब स्मार्टफोन बहुत कम (नहीं के बराबर ) हुआ करते थे तो लोग TV , NewsPaper , Maxzine,
Radio आदि का इस्तेमाल बहुत करते थे और तब इन सब जगहों पर कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस advertisment चलती थी और लोग उनही advertisment को देखकर बाजार से उस प्रोडक्ट को खरीद कर लते थे.
लकिन आज के इस स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया में अधिकतर लोग खासकर की युवा वर्ग अपना ज्यादा समय facebook,youtube,website,twitter और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर बिताते है.
इसीलिए आज हर तरह के बिज़नेस को डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत या आवश्यकता है और यही कारण की आज के समय में सभी कंपनियां धीरे -धीरे ऑनलाइन होती जा रही है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस का advertisment डिजिटल तरीको से कर रही है ,digital marketing के जरिये कंपनियों को अपने ज्यादा टारगेट कस्टमर तक पहुंचने में मदद मिलती है

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार क्या है |Types of Digital Marketing
वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग के काफी प्रकार लेकिन इसके जो सबसे मुख्य प्रकार उसके बारे में हम आपको बता रहे है जिसके बिना डिजिटल मार्केटिंग कर पाना मुश्किल है तो इसके प्रकार कुछ इस तरह है
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization (SEO)
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा प्रोसेस है जो आपकी वेबसाइट (ब्लॉग ) को सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) के फर्स्ट पेज के टॉप रिजल्ट में आपके टारगेट कीवर्ड पर रैंक (rank ) करने में मदद (help ) करता है.इसलिए आपको अपना ब्लॉग SEO की guideline के अनुसार लिखना होता है
पे-पर-क्लिक(Pay-Per-Click)
यह पेड(paid) advertisment परआधरित मार्केटिंग होती है जहा आपको अपने टारगेट कीवर्ड क्लिक होने पर pay करना होता है अगर आप कम समय में अपनी वेबसाइट को रैंक या उस पर ट्रैफिक(traffic) लाना चाहते तो ऐसे में आपको pay-per-click(PPC) मार्केटिंग करनी होती है
सोशल मीडिया मार्केटिंग(Social Media Marketing)
अपने बिज़नेस को ब्रांड (brand) और अपने ऑडियंस (Audience) से जुड़े (connect) रहने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ( जैसे फेसबुक,twitter,इंस्टाग्राम, ) का इस्तेमाल करना सोशल मीडिया मार्केटिंग कहलाती है
ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing )
ईमेल के द्वारा अपने किसी न्यू प्रोडक्ट या सर्विस या ऑफर के बारे में अपने पुराने audience(कस्टमर) को जानकारी देना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है.ज्यादातर डिजिटल मार्केटर अपने potential कस्टमर से कनेक्ट रहने के लिए और न्यू कस्टमर की ईमेल लिस्ट (lead) बनाने के लिए दूसरे डिजिटल चैनेलो पर इससे ऐड (add) करते है जिससे की नई audience ईमेल लिस्ट बन सके.
कंटेंट मार्केटिंग(Content Marketing)
कंटेंट writting के द्वारा अपने संभावित ग्राहक (potential customer) तक पहुचना ही कंटेंट मार्केटिंग कहलाता है आमतौर पर कंटेंट को website पर पब्लिश (publish) किया जाता है और फिर उसे दूसरे डिजिटल चैनेलो जैसे सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग,ब्लॉग,seo,आदि के जरिए प्रमोट (promote) किया जाता है.
वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing)
आज के समय में जब किसी कोई सा भी प्रोडक्ट खरीदना होता है तो वह उस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में गूगल (Google) search करके उसके बारे में जानकारी लेता है और उस प्रोडक्ट को देखने के लिए उसके वीडियो यूट्यूब (Youtube) , फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि पर देखता है फिर जाकर वह उस प्रोडक्ट को खरीदता है
इसलिए अपने प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर अलग अलग डिजिटल चैनल्स पर डालना या video advertisment चलना ही वीडियो मार्केटिंग कहलाती है.
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing )
किसी भी कंपनी या बिज़नेस के प्रोडक्ट को प्रमोट (Promote ) करना ही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है और जब कोई कस्टमर हमारे द्वारा प्रमोट किए लिंक के जरिये उस प्रोडक्ट को खरीदता है तब उस प्रोडक्ट हमें कमिशन (commision ) मिलता है यही प्रकिर्या एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग
आज के इंटरनेट और स्मार्टफोन के ज़माने में मार्केटिंग करने का कारिका पहले से बहुत बदल गया है क्योकि आज हर कोई वयक्ति इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है
इसलिए वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग में बहुत ज्यादा बढ़ी है यही कारण की हर कोई अपने बिज़नेस को धीरे-धीरे ऑनलाइन लाने पर focus रहा है।
अगर डिजिटल मार्केटिंग की वर्तमान समय में मांग की बात की जाए तो इसकी आज के समय में बहुत ज्यादा मांग है क्योकि लोगो का खरीदारी करने का तरीका अब बदल गया है
अब सभी अपनी खरीदारी ऑनलाइन कर लेते है और इससे उनका टाइम भी बच जाता है ।
Digital Marketing की मदद से केवल कस्टमर की ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी व्यापार करने में बहुत फायदा मिल रहा है यही सब कारण की आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग बहुत बढ़ती जा रही है और यह इसी तरह फ्यूचर (future ) में रहने वाली है।
डिजिटल मार्केटिंग के बेनिफिट क्या है [Benefite of digital marketing]
डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप अपने कारोबार की सेल्ल को बढ़ा सकते है और अपने प्रोडक्ट और सर्विस के के अपने टारगेट कस्टमर तक बहुत काम लगत और समय में पहुंच सकते है
इसकी मदद से हम अपने real time audience को देख सकते है और यह भी देख सके है कब और किस समय हमारी website कितने लोग आय और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है
इसकी मदद से हम यह भी पता लगा सकते है की लोगो की किस्मे जयादा रुचि है और उसे किया पसंद है।
निष्कर्ष (Digital marketing kya hai)
Digital marketing एक ऐसे मार्केटिंग जो आपके व्यापार को बढ़ने में बहुत मदद करती है इसकी मदद से आप कम लगत और कम समय में अपने टारगेट कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बच सकते है
आशा करता हो की आपको इस पोस्ट पढ़ने के बाद इसके बारे में अब काफी जानकारी मिली होगी अगर आपका कोई भी सवाल है जो बताने से रह गया हो आप उस सवाल को कमेंट उस सवाल को पूछ सकते है