WhatsApp क्या है | WhatsApp Download कैसे करे

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से WhatsApp से जोड़े सवालो जैसे WhatsApp क्या है,WhatsApp Download कैसे करे,या WhatsApp चालू कैसे करे आदि के जवाब देंगे इसलिए आप भी whatsApp का यूज़ करना चाहते है लेकिन नहीं पता कैसे करे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े क्योकि इसमें व्हाट्सप्प की जानकारी दी गई है तो चलिए पहले सवाल से शरू करते है।

whatsup kya hai kaise download kare in hindi

WhatsApp kya hai | What is WhatsApp

whatsApp Meta यानि Facebook की एक बहुत ही पॉपुलर मैसेंजर App है जिसको आप अपने android तथा अन्य किसी Smartphone में एक दम मुफ्त में download कर सकते है। 

जी है दोस्तों मेटा का whatsapp पूरी तरह free है बस इसका यूज़ करने के लिए आपके Smartphone में Internet होना चाहिए या फिर आपका स्मार्टफोन WiFi से connect होना चाइये। आसान शब्दों में whatsapp को यूज़ करने के लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट होना चाहिए। 

WhatsApp इस्तेमाल करके आप अपने संपर्को को Call कर सकते है ,उन्हें Photo ,Video ,Docoment ,मैसेज भेज सकते है और यहाँ तक के आप whatsapp से Payment भी भेज सकते है। 

WhatsApp डाउनलोड कैसे करे

Whatsapp को डाउनलोड करना एक दम आसान है इसलिए आपको अपने android मोबाइल के playstore में जाना है और वह सर्च करना है whatsapp जैसे ही आप सर्च करे करेंगे

आपको whatsapp लिस्ट में सबसे ऊपर ही नज़र आएगा आपको उसपर क्लिक करना है उसके बाद Install पर क्लिक करना हैजैसे ही Install बटन पर क्लिक करेंगे आपका whatsapp download होना शरू हो जायगा।

downloading पूरा होने के बाद आपको whatsapp open करना है उसके बाद आप जिस नंबर पर whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है उसे डाले उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा जो ऑटोमिक ही fill हो जाता है। उसके बाद आपको अपना नाम लिखना है और बस आपका whatsapp तैयार है

इस्तेमाल करने के लिए आपके contact list में जो भी whatsapp का इस्तेमाल कर रहे होंगे वह आपको whatsapp में show हो जागेंगे आप उनसे बात कर सकते है। 

WhatsApp का इस्तेमाल क्यों करे | WhatsApp Feature

दोस्तों अब जानते है की आखिर आपको whatsapp का इस्तेमाल क्यो करना चाइये यानि whatsapp के क्या क्या feature है जिनकी वजह से हमे व्हाट्सप्प को यूज़ करना चाइये 

तो दोस्तों इसके काफी सरे ऐसे feature है जिसके कारण whatsapp पॉपुलर बन गया है जो इस प्रकार है 

 

1 WhatsApp पूरी तरह मुफ्त है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई सब्क्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है इसका इस्तेमाल करने के लिए केवल आपके smartphone में Intenet होना चाहिए। और फिर whatsapp के जरिये आप अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों। घर वालो,या किसी को भी मैसेज भेज तथा पा सकते है। 

2 Whatsapp का इस्तेमाल करके आप Photo ,Video ,Docoment ,Pdf  और Voice मैसेज send कर सकते है वह भी मुफ्त में। 

3 Whatsapp में आप मैसेज ,voice call ,Video call, Text मैसेज send तथा receive कर सकते है. 

4 Whatsapp में आप Group बनाकर सभी के साथ एक साथ चैट कर सकते है। 

5 Whatsapp Web के जरिये आप कंप्यूटर के ब्राउज़र पर whatsapp को यूज़ कर सकते है। 

6 Whatsapp से आप दूसरे देश में रह रहे अपनों से या किसी अन्य व्यक्ति से बात या मैसेज कर सकते है। वह भी एक दम फ्री में। 

दोस्तों whatsapp में अनेक फीचर है और यह पूरी तरह से फ्री भी है इसलिए अगर अपने अभी तक whatsapp का इस्तेमाल करना नहीं शरू किया है तो आज ही whatsapp डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शरू करे।

WhatsApp चालू करो बंद हो गया है।

दोस्तों यह सवाल आकर काफी लोगो करते है कि whatsapp चालू करो ऐसा इसलिए क्योकि कुछ दिनों पहले facebook यानि Meta का सर्वर (server ) down हो गया था जिसके कारण सभी के whatsapp बंद हो गया था वह भी 4 घंटे के लिए और इससे Meta (Facebook ) को काफी सारा नुकसान हुआ था और साथ ही साथ सभी यूजर को भी बहुत नुकसान और परेशानी हुई थी लेकिन जैसे ही सर्वर ठीक हो गया था सभी का whatsapp चालू हो गया था। यह तो सर्वर डाउन की वजह से whatsapp चलो नहीं हो रहा था 

लेकिन दोस्तों अगर आपके स्मार्टफोन में internet यानि data On नहीं होता है और whatsapp चालू करते है तो तब भी आपका whatsapp चालू नहीं होता है इसलिए जब भी whatsapp को चालू करे उससे पहले स्मार्टफोन में इंटरनेट on जरूर कर ले। 

यह भी पढ़े 

Google Pay App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 

PhonePe क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 

 

Leave a Reply